कैट की रिपोर्ट में 5.9 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान, पिछले साल 4.25 लाख करोड़ का हआ था व्यापार।
देश में शादियों का सीजन इस बार नवंबर से शुरू हो रहा है। 12 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच कुल 48 लाख शादियां होंगी। इसमें 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले साल 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट का अनुमान है कि अकेले दिल्ली में ही 4.5 लाख शादियां होंगी और इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।
जिन प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की उम्मीद है उनमें कपड़े, आभूषण, बैंक्वेट हॉल, होटल, इवेंट मैनेजमेंट और कैटरिंग शामिल हैं। कैट की ओर से सोमवार को जारी अनुमान में कहा गया है कि इन शादियों से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी। इससे भारतीय उत्पादों के साथ खुदरा क्षेत्र को अच्छा खासा फायदा होगा। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, शादियों में ग्राहक भारतीय उत्पादों पर जोर देते हैं। इससे स्थानीय बाजार को फायदा होता है। इस साल शादियों के लिए सोशल मीडिया सेवाओं पर बढ़ते खर्च में एक नया चलन है।
इस साल शादी की तारीखें ज्यादा है। साल 2023 में 11 के मुकाबले इस साल 18 शुभ तारीखों के कारण बिजनेस में और बढ़त होगी। शादी का सीजन 12 नवंबर, देव उठनी एकादशी से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। नवंबर में शुभ तारीख 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 हैं। दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, और 16 हैं। इसके बाद जनवरी 2025 के मध्य से मार्च तक फिर से शुभ तारीखें उपलब्ध होंगी।