मेट्रो में 10 दिन के लिए फ्री हुआ सफर, याद रखें ये तारीखें – Metro Card

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए नोएडा मेट्रो खास तोहफा लेकर आई है। अगर आप भी मेट्रो में सफर करते हैं तो आप फ्री में मेट्रो कार्ड ले सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) में ये मेट्रो कार्ड मुफ्त में दिए जा रहे हैं। अगर आप किसी भी अन्य दिन इस कार्ड को खरीदने जाएंगे तो इसके लिए आपको 100 रुपए चुकाने होंगे। ये मेट्रो कार्ड आप किन तारीखों में खरीद सकते हैं इसकी सूचना आपको इस लेख में मिल जाएगी। 

26 जनवरी से मिलेगा फ्री कार्ड 
फ्री कार्ड लेने की यह सुविधा यात्रियों को नोएडा मेट्रो (NMRC) की तरफ से मिलने वाली है। यह स्कीम 26 जनवरी से शुरू होने के बाद अगले 10 दिनों तक चलेगी। फ्री मेट्रो कार्ड (Free Metro Card) को एसबीआई (SBI) की तरफ से डिजाइन किया गया है।

इन ज़रूरी बातों का रखे ध्यान 
26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आप फ्री मेट्रो कार्ड ले सकते हैं। 
टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करने के लिए नोएडा मेट्रो की तरफ से एक्वा लाइन (Aqua Line) पर वेंडिंग मशीन (Vending Machine) लगवाई जाएगी। 
इसके लिए आपको यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करना होगा। 
आप कैश में पेमेंट नही कर सकते। 

कार्ड में इतना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस 
मेट्रो में एंट्री करने के लिए आपके मेट्रो कार्ड में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) होना चाहिए। पहले 10 रुपए का मिनिमम बैलेंस अनिवार्य हुआ करता था जिसे बड़ाकर अब 50 रुपए कर दिया गया है।