यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के पांच दिन प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए अहम साबित हुए हैं। व्यापार मेला प्रदेश के व्यापारियों और MSME इकाइयों के लिए लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ। ट्रेड शो में पांच दिनों में 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेले में सबसे ज्यादा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की मांग रही। अगले वर्ष 25 से 29 सितंबर को तीसरे संस्करण का आयोजन होगा।
व्यापार मेले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए छोटे उद्यमियों ने पांच हजार करोड़ के ऑर्डर के करार किए हैं। इनमें से कई करार फिलहाल प्राथमिक स्तर पर हैं जो आने वाले कुछ दिनों में फाइनल हो जाएंगे। खास बात यह busiहै कि छोटे उद्यमियों को इस बार अमेरिका और यूरोप के देशों के साथ भूटान, श्रीलंका और दुबई से भी बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कारोबारियों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार मेले में दोगुने से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतिम दिन इंडिया एक्सपो मार्ट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पांच दिन चले मेले में रिकॉर्ड पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। पिछली बार मेले में पहुंचने वालों की संख्या 3 लाख से अधिक थी। वहीं रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मेले के समापन होने की घोषणा की।
उन्होंने सफल आयोजन कराने के लिए सभी को बधाई दी। मौके पर अलग-अलग समूहों तथा हस्तशिल्पियों और मेले में शामिल होने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें संभल के अमेजन क्राफ्ट, मुरादाबाद के मुगल ओवरसीज, और गौतमबुद्ध नगर के आरोग्य स्टाल शामिल रहे।
अब डाइपर गीला हुआ तो फोन में घंटी बजेगी। मेरठ यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी शालिनी राणा, हर्ष और वंश ने स्मार्ट डाइपर इंडिकेटर सेंसर डिवाइस तैयार की है। उन्होंने इस डिवाइस का प्रदर्शन दूसरे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में किया। हर्ष ने बताया, इसके बाजार में आते ही बच्चों और बुजुगों के परिजनों को काफी सुविधा हो जाएगी। डाइपर गीला होने पर यह संदेश भेज देगी। यदि कई बार भेजे गए संदेश के बाद भी डाइपर नहीं बदला गया तो संबंधित के पास फोन आ जाएगा। डिवाइस आईओटी बेस है। वाईफाई और ब्लूटूथ से संचालित होती हैं। सिलिकॉन से डिवाइस को कवर किया गया है। नवंबर में बाजार में यह लांच हो जाएगी। इसकी बाजार वेल्यू 200 रुपये होगी।