GI Tag: क्या होता है जीआई टैग? पूरी जानकारी पढ़ें

GI Tag
GI Tag

सबसे पहला GI Tag वर्ष 2004 में दार्जिलिंग की चाय को मिला था।

भारत के राज्यों व उनके अलग-अलग शहरों के प्रसिद्ध उत्पादों को जीआई टैग (GI Tag) मिलने की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में अब तक लगभग 635 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। अभी हाल ही में भारत के 60 से ज्यादा उत्पादों को एक साथ जीआई टैग प्रदान किया गया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने सारे उत्पादों को जीआई टैग दिया गया हो। सोशल मीडिया पर लगातार जीआई टैग की खबर आने से लोगों के मन में सवाल है कि आखिर जीआई टैग क्या होता है? या जीआई टैग किसे दिया जाता है?

जीआई टैग क्या होता है? – What is GI Tag?

जीआई टैग (GI Tag) यानी कि भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) जिसका संबंध किसी क्षेत्र की विशेष वस्तु या उत्पाद से होता है, जो ये दर्शाता है कि वह खास उत्पाद उस मूल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जीआई टैग एक प्रतीक या चिह्न है, जो उत्पाद की विशेषता को दर्शाता है और ये बताता है कि उस खास उत्पाद का संबंध किस मूल क्षेत्र से है। आसान भाषा में अगर इसे समझें, तो जीआई टैग से पता चलता है कि वह विशेष उत्पाद कहां बनाया जाता है और उसमें ऐसा क्या खास है, जो उसे बाकी सब से अलग बनता है।

किन उत्पादों को मिलता है जीआई टैग? – Which products get GI Tag?

जीआई टैग मिलने वाले उत्पादों की अगर हम बात करें, तो कृषि, खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प आदि से जुड़े उत्पादों को जीआई टैग दिया जाता है। आपको बता दें कि बनारस की ठंडाई, कश्मीर का केसर, मणिपुर का काला चावल, पश्चिम बंगाल का रसगुल्ला, राजस्थान की बीकानेरी भुजिया को विशेष खाद्य सामग्री में जीआई टैग मिल चुका है। इसके अलावा हस्तशिल्प में उत्तर प्रदेश की अमरोहा ढोलक और तमिलनाडु की कंडांगी साड़ी को जीआई टैग दिया गया है।

कब हुई जीआई टैग शुरुआत? – When did GI Tag start?

वर्ष 1999 में रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण को लेकर संसद में एक अधिनियम पारित किया गया, जिसे वर्ष 2003 में लागू किया गया। जिसके बाद से भारत में जीआई टैग देने की शुरुआत हुई। इस अधिनियम को Geographical Indications of Goods (Registration and Protection) Act, 1999 नाम दिया गया। सबसे पहला जीआई टैग वर्ष 2004 में दार्जिलिंग की चाय को विशेष खाद्य सामग्री के लिए दिया गया था।

जीआई टैग से क्या फायदा है? – What is the benefit of GI Tag?

जीआई टैग मिलने के बाद वह उत्पाद कानूनी रूप से संरक्षित हो जाता है और उसी प्रकार का कोई दूसरा उत्पाद बाजार में नहीं आ सकता। इसके अलावा जीआई टैग प्राप्त वाले उत्पाद का नाम भी कोई अपने अन्य उत्पाद के लिए भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

जीआई टैग कितने समय के लिए मिलता है? – GI Tag validity period

जीआई टैग की समय सीमा की अगर हम बात करें, तो ये दस साल के लिए मान्य होता है। दस साल पूरे होने पर आप इसे फिर से पुनर्स्थापित करवा सकते हैं। जीआई टैग मिलने के बाद किसी भी उत्पाद की अहमियत और पहचान काफी बढ़ जाती है।

FAQs

भारत में कुल कितने जीआई टैग हैं?

भारत में अब तक 600 से अधिक उत्पादों को जीआई टैग मिल चुके हैं।

जीआई टैग क्या होता है?

जीआई टैग भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) होता है, जो किसी क्षेत्र की विशेष वस्तु को दिया जाता है।

जीआई टैग कितने साल का होता है?

जीआई टैग 10 साल के लिए मिलता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Uma Bharati

उमा भारती – Uma Bharati

Next Post

June Month Event Photo Stories

Related Posts
Total
0
Share