यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 – UPPSC RO/ARO Exam 2023 Date Announced

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 - UPPSC RO/ARO Exam 2023 Date Announced

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के विभिन्न पदों पर भर्ती करता है। 

इसी क्रम में 411 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में लगभग तीन महीने का ही समय बचा है, इसलिए अब गंभीरता से इस परीक्षा, खासकर सामान्य हिंदी पेपर की तैयारी करने की आवश्यकता है। अन्य विषयों के साथ इसकी सुनियोजित तरीके से की गई तैयारी से आप सफल हो सकते हैं।

सामान्य हिंदी का महत्वimportance of general hindi

पिछले वर्षों के आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा कट- ऑफ (सामान्य वर्ग) के विश्लेषण के आधार पर अभ्यर्थियों का लक्ष्य कम-से-कम 130-140 अंक अर्जित करने का होना चाहिए। इस परीक्षा में सफल होने में सामान्य हिंदी (पेपर II) की निर्णायक भूमिका होती है, क्योंकि यह साठ अंकों का एक अलग पेपर होता है। सही रणनीति से की गई तैयारी आपको इस पेपर में 55 या उससे अधिक अंक दिलवा सकती है। साथ ही, इससे आपको सामान्य अध्ययन में बिना जोखिम लिए 140 में से 80 से 90 प्रश्न ही सही करने होंगे।

हिंदी की तैयारी सबसे आसान – Hindi preparation is easiest

यदि सामान्य हिंदी के सिलेबस का विश्लेषण करें, तो आपको विलोम शब्द, तद्भव तत्सम, विशेषण-विशेष्य, पर्यायवाची, वाक्य/वर्तनी शुद्धि आदि की तैयारी करनी होगी। इसके लिए पर विगत वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करना पर्याप्त है। आप चाहें तो इसकी तैयारी छठीं से 10वीं तक के सिलेबस के आधार पर कर सकते हैं।

NCERT किताबों को दें महत्व – Give importance to NCERT books

पेपर-1 यानी सामान्य अध्ययन (जीएस) से जुड़े विषयों सामान्य विज्ञान, इतिहास (प्राचीन/मध्ययुगीन भारत/आधुनिक भारत), अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भारत और विश्व का भूगोल, कृषि एवं पर्यावरण से संबंधित टॉपिक्स की तैयारी आप छठीं से बारहवीं तक की एनसीईआरटी की पुस्तकों को आधार बनाकर कर सकते हैं। इसके अलावा खुद के बनाए गए नोट्स से भी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाया जा सकता है।

रीजनिंग में शत-प्रतिशत अंक – 100% marks in reasoning

रीजनिंग खंड में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करना बेहद आसान है, बशर्ते इसके लिए आपको विगत वर्षों में पूछे गए सवालों के स्तर के आधार पर अपनी तैयारी करनी होगी। इसके लिए निरंतर अभ्यास करना बेहद जरूरी है।

करंट अफेअर्स से रहें अपडेटStay updated with current affairs

परीक्षा में करंट अफेअर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए इसकी तैयारी के लिए हर महीने समसामयिक मुद्दों पर प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिकाओं एवं समाचार-पत्रों को नियमित रूप से पढ़ें। इसके अलावा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट में भी शामिल हो सकते हैं। 

पहले हो चुका है परीक्षा का आयोजन – The examination has already been conducted

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी 2024 में किया गया था। लेकिन परीक्षा में हुई अनियमतताओं के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब दिसम्बर में परीक्षा पुनः आयोजित की जाएगी।   

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Govind Ballabh Pant

गोविन्द बल्लभ पन्त – Govind Ballabh Pant

Next Post
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 - Haryana Assembly Elections 2024 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 – Haryana Assembly Elections 2024 

Related Posts
Total
0
Share