इरा खान – नुपुर शिखरे की शादी

इरा खान - नुपुर शिखरे की शादी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी कर ली है। इस शादी की चर्चा काफी समय तक हुई थी और जिस तरह से इन दोनों ने शादी की उससे ये शादी और भी चर्चा में आ गई है। 

शादी का सबसे बड़ा आकर्षण दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग आउटफिट थे। इतना ही नहीं, दूल्हा बने नूपुर अपने ही बारात में जॉगिंग करते हुए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बनियान और शॉर्ट्स पहन रखा था। सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में नुपुर भी इसी ड्रेस में शादी का रजिस्ट्रेशन कराते नजर आ रहे हैं। इससे पहले किसी भी दूल्हे को इस तरह के वेडिंग आउटफिट में नहीं देखा गया है। इरा ने भी बाकी दुल्हनों की तरह ब्राइडल लहंगा नहीं पहना। उन्होंने अफगानी स्टाइल सलवार और शॉर्ट चोली के साथ सिर पर दुपट्टा कैरी किया हुआ था।

इरा-नुपुर की शादी में शामिल हुआ पूरा परिवार

आमिर खान की बेटी की शादी में आमिर खान का पूरा परिवार शामिल हुआ। शादी में इरा की मां रीना दत्ता और आमिर खान की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव भी एक साथ नजर आईं। शादी में इरा के भाई जुनैद के अलावा आमिर और किरण के बेटे आजाद भी शामिल हुए। इरा की शादी से पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि रीना और किरण ने मिलकर इरा की शादी का सारा काम संभाला था और दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे थे।

इरा और नुपुर की प्रेम कहानी

इरा खान और नुपुर की प्रेम कहानी काफी पुरानी है। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने इरा को प्रोपोज़ किया था। इस प्रपोजल का वीडियो इरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपको बताते चलें कि नुपुर एक मशहूर सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वह आमिर खान के ट्रेनर भी रह चुके हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इरा और नुपुर की प्रेम कहानी भी उनकी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई। नवंबर में दोनों की सगाई हुई थी। शादी के बाद अब यह जोड़ी मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन आयोजित कर सकती है, जिसमें बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Previous Post
आज सूरज पर पहुंचेगा इसरो, आदित्य एल1 मिशन (Aditya L1 Mission; ISRO)

आज सूरज पर पहुंचेगा इसरो, आदित्य एल1 मिशन (Aditya L1 Mission; ISRO)

Next Post
जनवरी महीने के इवेंट्स के मैसेज अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

जनवरी महीने के इवेंट्स के मैसेज अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Related Posts
Total
0
Share