Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी

Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा के रोल में स्क्रीन पर नज़र आएंगे।

भारतीय फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) से अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। अमिताभ बच्चन का ये लुक देखकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ये लुक शेयर किया है, जिसमें वह मुंह पर पट्टी बांधे हुए अश्वत्थामा लुक में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में नज़र आएंगे। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन भी मुख्य भूमिका में होंगे।

अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा लुक

अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने लिखा ‘मेरे लिए ये एक ऐसा अनुभव है जो इससे पहले कभी नहीं रहा।’ इस फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में अमिताभ बच्चन को दाढ़ी वाले लुक में देखकर उनके फैंस काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं और बिग बी के इस लुक को वह काफी पसंद भी कर रहे हैं।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 एडी से अपने पहले लुक के साथ फिल्म का एक टीज़र भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां नज़र आ रही हैं। अमिताभ बच्चन को इस लुक में देख और फिल्म का टीज़र देखकर लोगों को जल्द से जल्द इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है। अमिताभ बच्चन के चाहने वालों को हम बता दें कि ये फिल्म 09 मई को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगू भाषा रिलीज़ होगी। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 600 करोड़ रुपये है, जिसमें महाभारत काल की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

ये स्टार्स आएंगे नज़र

अगर हम इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के रोल की बात करें, तो आपको बता दें कि कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी हैं। प्रभास भेरव के रोल में और कमल हासन काली के रोल में होंगे, तो वहीं दीपिका पादुकोण पद्मा के रोल में दिखाई देंगी।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
UP Board Result 2024: 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखें

UP Board Result 2024: 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखें

Next Post
Hanuman Jayanti (हनुमान जयंती)

हनुमान जयंती – Hanuman Jayanti

Related Posts
Total
0
Share