प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ये हैं 6 धमाकेदार सीन

इन दिनों प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' काफी चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसे दर्शकों से ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में 'प्रभास' भगवान राम की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। वहीं 'कृति सेनन' माता सीता का किरदार निभा रही हैं और 'सैफ अली खान' रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट को भी घोषित किया जा चुका है। फिल्म 6 जून को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है, लेकिन फिल्म के 6 दृश्यों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

प्रभास का इंट्रोडक्शन

राजामौली की बाहुबली से प्रभास लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में इस जगह को बरकरार रखना काफी चुनौती भरा काम है। आदिपुरुष फिल्म में उनका इंट्रोडक्शन सीन काफी ख़ास हैं जिसमें वह धनुष लिए नज़र आ रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=scNmYjoR-qM
Adipurush (Official Trailer) Hindi | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon | Om Raut | Bhushan Kumar

सैफ अली खान की एंट्री

सैफ अली खान की एंट्री फिल्म का दूसरा एहम सीन है। इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में आप उहे सीता से भिक्षा माँगते हुए देख सकते हैं जो फिल्म का टर्निंग पॉइंट है।

प्रभास के डायलॉग

कोई फिल्म उसके किरदारों से जितनी ख़ास बनती है उस फिल्म के किरदारों के डायलॉग भी उसे उतना ही ख़ास बनाते हैं। ट्रेलर के तीसरे सीन को भी प्रभास के डायलॉग ने काफी ख़ास बना दिया है। इसमें वह कहती हैं "जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है।"

शबरी का सीन

यह फिल्म के ट्रेलर का चौथा महत्वपूर्ण सीन है। इसमें प्रभास शबरी के झूठे बैर खाते हैं। इस सीन में भी उनका डायलॉग काफी इंटरस्टिंग है। वह कहते हैं "हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं।"

हनुमान का पहाड़ उठाना

यह इस फिल्म के ट्रेलर का सबसे आखिरी और सबसे एहम सीन है। इस सीन में हनुमान जी संजीवनी के लिए पूरा पहाड़ ही उठा कर ले आते हैं। फिल्म में हनुमान की भूमिका गजानन नागे ने निभाई है। गजानन मराठी फिल्मों के अभिनेता है।

https://www.youtube.com/watch?v=jF5rJAXUY4A
Adipurush (Official Teaser) Hindi | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon | Om Raut | Bhushan Kumar

रावण का वध

यह पूरी फिल्म का सबसे एहम सीन है। ट्रेलर में आप राम बने प्रभास को हनुमान की पीठ पर खड़े होकर तीर चलाते हुए देख सकते हैं। इस सीन में कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।