बॉक्स ऑफिस पर ‘तुम्बाड’ की धूम, बना रही नए कीर्तिमान – ‘Tumbbad’ booming at the box office, creating new records

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= बॉक्स ऑफिस पर ‘तुम्बाड’ की धूम, बना रही नए कीर्तिमान - 'Tumbbad' booming at the box office, creating new records

हिंदी सिनेमा में कल्ट फिल्म का दर्जा पा चुकी निर्देशक राही अनिल बर्वे की फिल्म ‘तुम्बाड’ इस हफ्ते फिर से सिनेमाघरों में पहुंच रही है। लीक से इतर कहानी, विश्व स्तर की सिनेमैटोग्राफी और डरावनी फिल्मों में एक नया अध्याय लिखने वाला इसका संगीत इसे एक कालजयी फिल्म बना चुका है।

अपनी री-रिलीज पर फिल्म ‘तुम्बाड’ बॉक्स ऑफिस पर भी नए आयाम खोल रही है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी री-रिलीज (13 सितंबर 2024) की एडवांस बुकिंग में ही इतने पैसे कमा लिए हैं, जितने इस फिल्म ने 2018 की रिलीज के समय पहले दिन कमाए थे। संकेत यही हैं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखने वाली है। 

री – रिलीज हो रही है मूवी – Movie is being re-released 

फिल्म की री-रिलीज कामयाबी में हिंदी सिनेमा का शुभ संकेत भी दिख रहा है। इसे आज तक की री- रिलीज में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म ‘तुम्बाड’ का नाम देश की 10 बेहतरीन फिल्मों के लिए हुए सर्वे में ‘मुगल ए आजम’, ‘शोले’, ‘बाहुबली’ के साथ लिया जा रहा है। 

हॉरर एवं हास्य फिल्मों का रहा है यह साल – This has been the year of horror and comedy films

इस साल की फिल्मों ‘मुंजा’ और ‘स्त्री 2’ जहां हास्य और हॉरर की खुराक के साथ दर्शकों को आकर्षित करती रही है, वहीं, ‘तुम्बाड’ का ताना- बाना नाट्य शास्त्र के अद्भुत रस के साथ दर्शकों को बॉक्स ऑफिस की तरफ खींचने का काम करता है। बताते हैं कि फिल्म ‘तुम्बाड’ को बनाने में छह साल की मेहनत लगी। फिल्म में बारिश के जितने भी दृश्य हैं, वे सब असली बरसात में शूट किए गए हैं। फिल्म में उपयोग की गई बस 1935 के समय की है और फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स स्वीडन में तैयार किए गए। यह कुछ कुछ ऐसा ही जैसे फिल्म ‘मुगल ए आजम’ के लिए इसके निर्देशक के आसिफ ने बेल्जियम से असली हीरे मंगवाकर फिल्म के महत्वपूर्ण सीन शूट किए थे।

फिल्म को इसकी रिलीज के समय बेहद पसंद करने वाले समीक्षकों की मानें तो फिल्म ‘तुम्बाड’ की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह इस फिल्म की कहानी है। दादी मां से सुनी कहानियों जैसी इस फिल्म की कहानी इसके पहले बड़े परदे पर कभी नहीं देखी गई। फिल्म में पांडुरंग, विनायक, दादी और हस्तर जैसे किरदारों ने दर्शकों को मन मोह लिया। एक अद्भुत फिल्म होने के साथ ही यह फिल्म एक बहुत ही साधारण और सरल सी सीख अपने दर्शकों को देती है, ‘लालच बुरी बला है।’

मौका हाथ से नहीं जाना चाहिए – The opportunity should not be missed 

अब जबकि फिल्म ‘तुम्बाड’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तो इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका चूकना कुछ ऐसा ही होगा जैसे जीवन में मिलने वाले एक विलक्षण अवसर से चूक जाना। ऐसा मौका कभी-कभी ही मिलता है क्योंकि सिनेमा कभी-कभी ही आपको जादू दिखाता है। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
पटरी पर बढ़ता खतरा - Increasing danger on Track

पटरी पर बढ़ता खतरा – Increasing danger on Track

Next Post
एसएससी ने जारी की चेतावनी - SSC issued warning

एसएससी ने जारी की चेतावनी – SSC issued warning

Related Posts
Total
0
Share