फिनाले की रेस शुरू
बिग बॉस 18 तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है और फिनाले की रेस में बने रहने के लिए तमाम खिलाड़ी जी-जान लगा रहे हैं। बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो लगातार आगे बने हुए हैं। लेकिन, अब हर गुजरते दिन के साथ ये भी साफ होने लगा है कि आखिर जनता किस कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहती है।
आरमेक्स की टॉप लिस्ट
ऑरमैक्स की और से जारी की गई बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में उन्हीं कंटेस्टेंट का नाम है, जो पिछले 5 हफ्ते से ज्यादा समय से टीआरपी लेकर आ रहे हैं। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा शामिल हैं।
अविनाश आये नंबर पांच में
रेटिंग के हिसाब से टॉप 5 की लिस्ट में अविनाश मिश्रा आखिरी पोजिशन यानी पांचवे नंबर पर हैं। जबकि, बीच में वह लिस्ट में ऊपर थे, लेकिन अब पांचवे नंबर पर आ गए हैं।
शिल्पा शिरोडकर आयी नंबर चार पर
लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं 90 के दशक की सेंसेशन और अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, जो शो की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। शिल्पा शिरोडकर पर दोस्ती के सहारे आगे बढ़ने के भी आरोप लग रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री समय-समय पर घरवालों को मुंहतोड़ जवाब देती हुई भी नजर आयी हैं।
करणवीर मेहरा आये तीसरे नंबर पर
लिस्ट में तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा है, जो बीते हफ्ते नंबर 2 पर थे। सीजन में लगातार चर्चा में रहे करणवीर अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। हालांकि, अपने गेम से वह अब भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।
विवियन डिसेना आये नंबर दो पर
बिग बॉस 18 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक विवियन डीसेना अब टॉप 5 की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गए हैं, जो कभी नंबर वन पर हुआ करते थे। शुरुआत से ही विवियन के शो जीतने को लेकर चर्चाएं रही हैं, क्योंकि वह सीजन के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से भी एक हैं।
रजत दलाल आये नंबर एक पर
वहीं टॉप 5 की लिस्ट में जो खिलाड़ी टॉप पर है, वो कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल हैं। रजत दलाल को लोग काफी पसंद करते दिख रहे है। रजत, बिग बॉस हाउस में अपनी आवाज बुलंद करते और अपना स्टैंड लेते नजर आये हैं, जिसका अब उन्हें फायदा मिलता भी दिख रहा है।