Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 – Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

फिनाले की रेस शुरू

bigg boss 18 top 4 contestants Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

बिग बॉस 18 तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है और फिनाले की रेस में बने रहने के लिए तमाम खिलाड़ी जी-जान लगा रहे हैं। बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो लगातार आगे बने हुए हैं। लेकिन, अब हर गुजरते दिन के साथ ये भी साफ होने लगा है कि आखिर जनता किस कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहती है।

आरमेक्स की टॉप लिस्ट

Rajat Vivian BB18 1734795593008 1734795608014 Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

ऑरमैक्स की और से जारी की गई बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में उन्हीं कंटेस्टेंट का नाम है, जो पिछले 5 हफ्ते से ज्यादा समय से टीआरपी लेकर आ रहे हैं। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा शामिल हैं। 

अविनाश आये नंबर पांच में

Avinash Mishra 1 1733970053503 Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

रेटिंग के हिसाब से टॉप 5 की लिस्ट में अविनाश मिश्रा आखिरी पोजिशन यानी पांचवे नंबर पर हैं। जबकि, बीच में वह लिस्ट में ऊपर थे, लेकिन अब पांचवे नंबर पर आ गए हैं।

शिल्पा शिरोडकर आयी नंबर चार पर

Bigg Boss 18s Shilpa Shirodkar on not getting work in Bollywood Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं 90 के दशक की सेंसेशन और अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, जो शो की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। शिल्पा शिरोडकर पर दोस्ती के सहारे आगे बढ़ने के भी आरोप लग रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री समय-समय पर घरवालों को मुंहतोड़ जवाब देती हुई भी नजर आयी  हैं।

करणवीर मेहरा आये तीसरे नंबर पर

Karanveer Mehra 1731200087995 1731200101933 Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

लिस्ट में तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा है, जो बीते हफ्ते नंबर 2 पर थे। सीजन में लगातार चर्चा में रहे करणवीर अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। हालांकि, अपने गेम से वह अब भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

विवियन डिसेना आये नंबर दो पर

2f54e3f8 4a07 11e8 b38d ae9d3b5e5930 Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

बिग बॉस 18 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक विवियन डीसेना अब टॉप 5 की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गए हैं, जो कभी नंबर वन पर हुआ करते थे। शुरुआत से ही विवियन के शो जीतने को लेकर चर्चाएं रही हैं, क्योंकि वह सीजन के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से भी एक हैं।

रजत दलाल आये नंबर एक पर

e1e4eb2d0663f0539bda2d5a238b025f1728460787338775 original Big Boss 18 में कौन है अब नंबर 1 - Who is number 1 in Bigg Boss 18 now?

वहीं टॉप 5 की लिस्ट में जो खिलाड़ी टॉप पर है, वो कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल हैं। रजत दलाल को लोग काफी पसंद करते दिख रहे है। रजत, बिग बॉस हाउस में अपनी आवाज बुलंद करते और अपना स्टैंड लेते नजर आये हैं, जिसका अब उन्हें फायदा मिलता भी दिख रहा है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
डॉ. राधाबाई - Dr. Radhabai  

डॉ. राधाबाई – Dr. Radhabai  

Next Post
सावित्रीबाई फुले - Savitribai Phule

सावित्रीबाई फुले – Savitribai Phule

Related Posts
Total
0
Share