अमूल ब्रांड ने गुजरात को छोड़कर दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAADfBrluAAF0TEyjAAAAAElFTkSuQmCC अमूल ब्रांड ने गुजरात को छोड़कर दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की
Image Source MIM News Hindi

त्योहारी सीजन के बीच अमूल ब्रांड ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी
कीमतें सिर्फ गुजरात में लागू नहीं होंगी। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध की
कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने एक बयान में कहा,
“अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये
प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।”

उन्होंने कहा कि डेयरी फैट की कीमतों में तेजी की मांग के बीच दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला
किया गया है। मदर डेयरी ने भी खरीद लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

इससे पहले इस साल मार्च और अगस्त में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अमूल के गोल्ड,
शक्ति और ताजा दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की गई थी।

लंपी वायरस से दूध उत्पादन में कमी
दूसरी ओर, जानवरों में लंपी वायरस के चलते राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों में दूध उत्पादन
और वितरण में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। भैंसों, गायों और बैलों को प्रभावित करने वाला लंपी
वायरस उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों में फैल
गया है। इस बीमारी से भारत में पहले ही लगभग 1 लाख मवेशियों की मौत हो चुकी है।

Total
0
Shares
Previous Post
महंगाई की मार से मामूली राहत, सुधार अगस्त के मुकाबले सितंबर में दर कम हुई,

महंगाई की मार से मामूली राहत, सुधार अगस्त के मुकाबले सितंबर में दर कम हुई,

Next Post
दिवाली के खास मौके पर सूट के बजाय पहनें स्टालिश रफल साड़ी, ये रहे ट्रेंडी ऑप्शन्स

दिवाली के खास मौके पर सूट के बजाय पहनें स्टालिश रफल साड़ी, ये रहे ट्रेंडी ऑप्शन्स

Related Posts
Total
0
Share