बंद नाक होने पर तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत खुलकर सांस ले पाएंगे आप

बंद नाक होने पर तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत खुलकर सांस ले पाएंगे आप
Image Source : Jagran

धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है। ऐसे में सुबह और रात की हवा ठंडी हो गई है
जिसका मतलब है गुलाबी सर्दी आ चुकी है। इस मौसम में कई लोगों की इम्युनिटी
वीक हो जाती है जिससे वो जल्दी ही वायरल जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं
जिसकी वजह से उनको बुखार, खांसी, जुखाम और नाक बंद होने जैसी समस्याओं का
सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से उनको सांस लेने में भी दिक्कत होती है। ऐसे
में आज हम आपको बदलते मौसम में सांस संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के कुछ
आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनको अजमाकर आपको तुरंत आराम मिलता
है और आप रात को चैन की नींद ले पाते हैं, तो चलिए जानते हैं-
बंद नाक खोलने के घरेलू उपाय

लेमन ग्रास तेल लगाएं

लेमन ग्रास तेल को आप घर में ऑइल डिफ्यूजर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके घर में
भी महक रहती है और सांस लेने में फायदा होता है। आप इस तेल की कुछ बूंद नाक के आस-पास
लगाएं और सो जाएं। बस ये तेल पूरी तरह ऑर्गेनिक होना चाहिए।

विक्स की भाप लें
अगर आपकी नाक बंद और सीने में कफ जमा हो गया है तो ऐसे में आप विक्स की भाप लें। ऐसा करने
से आपको तुरंत राहत मिलेगी। आप चाहें तो इसी ब्रीद कैप्सूल की भाप भी ट्राई कर सकते हैं।

स्टार एनीस तेल
अगर आपको कोल्ड, कफ और नाक बंद होने की शिकायत है तो ऐसे में आप स्टार एनीस का ऑइल भी
इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक जबरदस्त हर्ब है तो आपके शारीरिक और मानसिक दर्द में तुरंत राहत
देता है। इसे आप अपने गले, नाक के आस-पास और चेस्ट पर लगाएं और सो जाएं। इसकी खुशबू से
आपके मन को शांति मिलेगी।

Total
0
Shares
Previous Post
पीएम मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन करेंगे, मिलेंगी ये सेवाएं

पीएम मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन करेंगे, मिलेंगी ये सेवाएं

Next Post
ऑप्टिकल इल्यूजन : 15 सेकंड में जंगल में छिपे स्नाइपर को ढूंढे

ऑप्टिकल इल्यूजन : 15 सेकंड में जंगल में छिपे स्नाइपर को ढूंढे

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= प्रो० यशपाल - Prof. Yash Pal

प्रो० यशपाल – Prof. Yash Pal

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक, सचिव और नीति निर्माता – प्रो० यश पाल, ‘टर्निंग पॉइंट’ से मिली लोकप्रियता –…
Read More
Total
0
Share