इंस्टेंट ग्लो के लिए घर पर बनाएं बादाम क्रीम, ये रही बनाने की सिंपल विधि

इंस्टेंट ग्लो के लिए घर पर बनाएं बादाम क्रीम, ये रही बनाने की सिंपल विधि
Image Source : Onlymyhealth

बादाम विटामिन ई और कई अन्‍य एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होता है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ
आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। बादाम आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार
साबित होता है। साथ ही इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है। ऐसे में आज हम आपके लिए
घर पर बादाम क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं।

इसको एलोवेरा जेल की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को काले-धब्‍बे, मुंहासों के
दाग और झाइयों को दूर करने में सहायता करते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों के फेस की रंगत धूप
और धूल के कारण डल हो जाती है उनके लिए बादाम क्रीम एक रामबाण है। बादाम क्रीम त्वचा को
हाइड्रेट करती है जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनी रहती है।

बादाम क्रीम बनाने की सामग्री-
5-10 बादाम पीसकर (रातभर भिगोने के बाद इसके छिलके उतारकर धोएं)
½ छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
1 चम्‍मच गुलाब जल
1 चम्‍मच एलोवेरा जैल
बादाम क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make almond cream)

  • बादाम क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले बादाम को रातभर भिगोकर रख दें।
  • फिर आप अगली सुबह बादाम को छीलकर मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद आप इस बादाम के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
  • फिर आप इसमें थोड़ा सा गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को एक साफ सूती कपड़े में बांधकर अच्छी तरह से छान लें।
  • फिर आपके पास कपड़े के अंदर जो पेस्ट बचा हुआ उसमें एलोवेरा जेल डाल दें।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट में बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपकी होममेड बादाम की क्रीम बन कर तैयार हो चुकी है।
  • फिर आप इस क्रीम को किसी भी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें।
  • इसके बाद आप इस बादाम की क्रीम को रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
  • इस क्रीम को आप 2 हफ्ते तक स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Total
0
Shares
Previous Post
फेस्टिव सीजन में मिठाई खाकर भी नहीं बढ़ेगा वजन, बस अपनाएं ये 4 आसान टिप्स

फेस्टिव सीजन में मिठाई खाकर भी नहीं बढ़ेगा वजन, बस अपनाएं ये 4 आसान टिप्स

Next Post
ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने नियुक्त किया नया पीएम

ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने नियुक्त किया नया पीएम

Related Posts
Total
0
Share