Stylish Blouse – शादी में स्पेशल दिखने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज़

शादियों के सीज़न में कपड़ें, गहने और शॉपिंग का क्रेज़ सबको होता है। शादी में ज़रा हटकर कौन नहीं दिखना चाहता। विशेष रूप से महिलाएं शादी में तैयार होकर जाने के लिए खास तौर से एक्साइटेड होती हैं। आप भी शादी या किसी फंक्शन में अपने लुक से सभी को चौका सकते हैं। आप सिम्पल या स्टाइलिश साड़ी के साथ बेहतरीन डिज़ाइनर ब्लाउज़ को कैरी करके ऐसा कर सकती हैं। इन ब्लाउज़ के कोलर का डिज़ाइन बहुत खास है जिसे कैरी करने के बाद सभी की निगाहें आप पर ही होंगी।

पफ स्लीव ब्लाउज़

पफ स्लीव ब्लाउज़ का काफी ट्रेंड है। पफ स्लीव ब्लाउज़ को आप स्टाइलिश साड़ी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इस ब्लाउज़ को अगर आप सिम्पल साड़ी के साथ कैरी करेंगे तो आप अपनी पर्सनैलिटी में यूनीक और एलीगेंट लुक को क्रिएट कर सकते हैं। आप इस ब्लाउज़ को और भी ज़्यादा ट्रेंडी लुक देने के ब्लाउज़ की स्लीव्स पर डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

पीजेंट स्लीव ब्लाउज़

इन दिनों पीजेंट स्लीव ब्लाउज़ काफी ट्रेंड में है। पीजेंट स्लीव्स ज़्यादातर वी शेप नेक वाले ब्लाउज़(Stylish Blouse) पर ही बनवाया जाता है। अगर आप अपनी सिम्पल साड़ी को एलीगेंट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ सिलवाना आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस ब्लाउज़ की स्लीव्स थोड़ी सी पफी होती हैं।

बैल स्लीव्स ब्लाउज़

इस ब्लाउज़ की बनावट घंटी की तरह होती है। यही वजह है कि इस ब्लाउज़ का नाम बैल स्लीव्स ब्लाउज़ रखा गया है। आप चाहें तो इस ब्लाउज़ की स्लीव्स बनवाने के लिए अलग रंग के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसमें थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए इसमें लेयरिंग भी बनवा सकती हैं।

एल्बो लेंथ बलाउज

एल्बो लेंथ ब्लाउज़ Stylish Blouse 90 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था। खास बात ये है कि आज भी ये ब्लाउज़ ट्रेंड में है। इसे आप किसी भी लुक और फेब्रिक की साड़ी के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं। शादी में अगर आपको क्लासी लुक चाहिए तो आपको इस ब्लाउज़ को ज़रूर कैरी करना चाहिए।

Stylish Blouse - फर डिज़ाइन ब्लाउज़

फर डिज़ाइन ब्लाउज़ आपको सिंपल साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देता है। आजकल इस तरह के स्लीव्स वाले ब्लाउज़ महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप इसमें लेयर लगवाना चाहती हैं तो आप इसमें सिंगल, डबल और ट्रिपल लेयर लगवा सकती हैं।