Chikankari Suit : गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए पहने चिकनकारी सूट

Chikankari Suit : गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए पहने चिकनकारी सूट
image source : cdn.shopify.com

चिकनकारी डिज़ाइन का ट्रेंड हमेशा बरकरार रहता है। आप चाहें तो चिकनकारी ड्रेस को साल के 12 महीने भी पहन सकते हैं। गर्मियों के मौसम में अगर आप क्लासी और रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो आपको कोटन के चिकनकारी सूट और साड़ी ज़रूर ट्राई करनी चाहिए। आप इन्हे डेली वीयर के साथ ही पार्टीज़ और फंक्शन्स में भी कैरी कर सकती हैं। आपको चिकनकारी ड्रेस की बहुत सारी वैरायटी मार्किट में आसानी से मिल जाएगी। आज हम आपके लिए चिकनकारी सूट और साड़ी के ऐसे ही बेहतरीन ऑप्शंस लेकर आए हैं। इनमें से आप अपनी मनपसंद चिकनकारी ड्रेस चूज़ कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट

गर्मियों के दिनों में लाइट कलर के कपड़े पहनने से ठंडक का एहसास होता है। वाइट कलर के चिकनकारी सूट आपको कूल लुक देने के साथ ही काफी स्टाइलिश लुक भी देते हैं। घर हो या बाहर चिकनकारी सूट आपके लुक में चार चाँद लगा देता है। वाइट चिकनकारी सूट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे किसी भी कलर की सलवार, जींस या पजामी के साथ पहन सकती हैं।

चिकनकारी प्लाज़ो सूट

अगर आप गर्मियों में वाइट चिकनकारी सूट कैरी नहीं करना चाहते तो आप लाइट कलर का चिकनकारी सूट भी कैरी कर सकते हैं। आप ग्रीन कलर के सूट के साथ वाइट प्लाज़ो भी कैरी कर सकते हैं। ऐसे सूट काफी ढीले होते हैं जो पहनने में काफी आरामदायक होते हैं।

चिकनकारी अनारकली सूट

गर्मियों में चिकनकारी अनारकली सूट गर्मियों के दिनों में आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। इस तरह के सूट कैरी करने से आपकी फैशन सेंस भी उभरकर आएगी। ये सूट आपको एक खास तरह का क्लासी लुक भी देगा। आपको यह सूट 3000 से लेकर 8000 रुपय में पड़ जाएगा।

चिकनकारी साड़ी

अगर आप गर्मियों के दिनों में साड़ी पहनना चाहते हैं तो आपको चिकनकारी साड़ी ज़रूर कैरी करनी चाहिए। इससे आपका लुक काफी अलग आएगा। जिन महिलाओं को एथनिक एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी पसंद है वो महिलाएं इस तरह की साड़ियाँ पहन सकती हैं। इस साड़ी का वज़न काफी कम होता है। साथ ही फैशन और स्टाइल के मामले में ये काफी यूनीक लुक देती है।

चिकनकारी कुर्ता

अगर आप वेस्टर्न स्टाइल की ड्रेस पहनना पसंद करते हैं तो आपको चिकनकारी कुर्ता ज़रूर पहनना चाहिए। अगर कुर्ते का रंग लाइट है तो आपको इसे डार्क कलर की जींस के साथ कैरी करना चाहिए। वहीं अगर आप डार्क कलर का कुर्ता कैरी कर रही हैं तो आपको इसे लाइट कलर की जींस के साथ कैरी करना चाहिए।

Total
0
Shares
Previous Post
IPL 2023 Rule Change : आईपीएल के नियमों में किए गए बड़े बदलाव

IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बड़े बदलाव – Rule Change

Next Post
Famous Food of Odisha : कौन से हैं ओडिशा के लोकप्रिय व्यंजन ?

Famous Food of Odisha : कौन से हैं ओडिशा के लोकप्रिय व्यंजन ?

Related Posts
Total
0
Share
Mobile Phones Under 20000 लड्डू गोपाल की सिल्क पोशाकें – Laddu Gopal Silk Dress लड्डू गोपाल के लिए शीतकालीन पोशाकें Top 10 कुत्तों की नस्लें जिन्हें आप बना सकते हैं अपने परिवार का हिस्सा रणदीप हुडा & लिन लैशराम