मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। लेकिन इस तरक्की के बावजूद भी कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को पूरी तरह से ठीक कर पाना अभी भी असंभव बना हुआ है। डब्ल्यू एच ओ द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के मुताबिक़ 2020 में एक करोड़ से ज़्यादा लोगों की मौत के लिए यह भयानक बीमारी कैंसर ज़िम्मेदार है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका खौफ लोगों के दिलों दिमाग पर हावी हो जाता है। अधिकतर लोगों को कैंसर की बीमारी अनहेल्थी लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से होती है। बदलते लाइफस्टाइल की वजह से यह बीमारी और भी खतरनाक बन गई है।
कैंसर के संकेतों पर यदि पहले से ही ध्यान दिया जाए तो इस बीमारी का इलाज आसानी से किया जा सकता है।
कैंसर तमाम तरह के होते हैं लेकिन गले के कैंसर के संकेत जल्दी दिखने लगते हैं। गले के कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा आदि जिम्मेदार होते हैं। लेकिन आप समय पर कैंसर के संकेतों पर ध्यान देंगे तो आप इस बीमारी से समय रहते निजात पा सकते हैं।
1) कफ - गले के कैंसर का एक सामान्य लक्षण गले में कफ का भरा होना है। अगर आपके गले में ज़्यादा दिनों तक कफ रहे तो आपको इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
2) आवाज़ में परिवर्तन - गले के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में आवाज़ में भारीपन या बदलाव देखने को मिलता है। अगर आपकी आवाज़ में यह भारीपन दो सप्ताह तक ठीक नहीं होता तो आपको इसके बारे में डॉक्टर से ज़रूर सलाह लेनी चाहिए।
3) निगलने में परेशानी - जब आपको भोजन निगलने में दिक्कत होने लगे, जब आपको खाना खाने के बाद ऐसा लगे कि वो खाना आपके गले में लटका हुआ है तो आपको बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
4) वजन में कमी - किसी भी तरह का कैंसर होने पर आपके वज़न में गिरावट दर्ज की जाती है। इसलिए अगर आपका वज़न तेज़ी से घटने लगता है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
5) कान में दर्द - अगर आपके कान में लगातार दर्द हो और इससे आपको जल्दी आराम ना मिले तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह कैंसर का संकेत है।
6) गर्दन के नीचे सूजन - अगर आपकी गर्दन के नीचे सूजन है और इलाज के बाद भी आपके गर्दन के नीचे की सूजन ठीक नहीं हो रही है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है।
डिस्क्लेमर - यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।