Natural Facepack for Scars and Pimples
चहरे पर दिखने वाले दाग धब्बे और पिम्पल्स (Scars and Pimples) आपकी ख़ूबसूरती को प्रभावित करते है। इन समस्याओं से आपके चेहरे की रोनक काफी फीकी पड़ जाती है। बाज़ार में ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो आपके चेहरे पर पिम्पल्स और दाग धब्बों को दूर करने का वादा करते हैं। अक्सर ये प्रोडक्ट्स अपने वादों पर खरे नहीं उतरते। इसलिए इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से बचने के लिए आपको घर के बने नेचुरल फेस मास्क (Natural Face Mask) का उपयोग करना चाहिए। इससे आपको स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं से राहत मिलेगी।
दालचीनी और तेजपत्ते का फेस पैक
2 चम्मच - दालचीनी पाउडर
1 चम्मच - तेजपत्ता का पाउडर
2 चम्मच - शहद
1 चम्मच - नींबू का रस
ज़रूरत के अनुसार कच्चा दूध
ऐसे बनाएं फेस पैक
एक कटोरी लें और उसमें दो चम्मच दाल चीनी पाउडर डालें। इसमें एक चम्मच तेजपत्ते का मिश्रण मिक्स करें। इस मिश्रण में आप शहद और निम्बू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने चहरे को फेस वॉश से साफ़ कर लें। चहरे पर लगाने के बाद इस नेचुरल फेसपैक (Natural Facepack) को 15 से 20 मिनट के लिए सूखने देना है। जब आपके चेहरे पर लगा फेसपैक सूख जाए तब आप अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो सकते हैं। ऐसा करने के बाद अपने चेहरे पर माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
तेजपत्ता और दालचीनी का फेस पैक लगाने के फायदे
पिम्पल्स से मिलेगी राहत
दालचीनी में एंटी-फंगल (Anti-fungal), एंटी-बैक्टीरियल (Anti-bacterial) और एंटी ऑक्सीडेंट (Anti-oxident) गुण होते हैं, जो फेस पर निकलने वाले पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा दिला सकते हैं। यदि आप भी चहरे पर पिम्पल्स और दाग धब्बों की समस्या से परेशान हैं तो आपको हफ्ते में दो बार इस फेसपैक को अपने चहरे पर ज़रूर लगाना चाहिए।
झुर्रियाँ होती हैं कम
चहरे पर इस फेसपैक को लगाने से आपको चहरे की झुर्रियों से निजात मिलता है। तेज पत्ते में आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी पाए जाते हैं, जो स्किन को कई समस्याओं से बचाते हैं।
डिस्क्लेमर - यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक समस्या होने पर इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से परामार्श लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।