उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी
Aaj Tak

कानपुर के एक गांव में जहां 40 दामाद रहते हैं. उसका गांव का नाम है दमादमपुरवा दरअसल गांव का यह नाम
दमादो की ही वजह से रखा गया है. दामोदरपुरवा गांव में 500 के करीब आबादी है. दरअसल यह गांव कैसे बसा
और इसका नाम दामादपुरवा केसे रखा गया आइए जानते हैं आगे की जानकारी में.

amad उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक जिले में बसा हुआ गांव जिसे दामनपुरवा के नाम से पहचाना जाता है. इस गांव का
नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यहां मैं अधिकतर मात्रे में दामाद बसे हुए हैं. कानपुर जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र में
बसा हुआ दमादम पुरवा गांव जो करीब मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. गांव के लोगों के अनुसार
बताया गया कि इस गांव में अधिकतर घर दामाद ओके हैं इसलिए इस गांव का नाम दामाद पुरवा रखा गया. इस
गांव में करीब 70 घर है जिसमें से 40 घरों में दामाद रहते हैं या वह घर दामाद के घर है.

इस गांव में कई आस पड़ोस के गांव वाले दा माधव ने अपना घर बना कर रहना शुरू किया. जिसके बाद आसपास
के लोगों ने इस गांव का नाम ही दामादनपुरवा रख दिया था. बुजुर्ग लोगों का कहना है कि साल 1970 में
सरियापुर गांव की राजधानी का ब्याह जगम्मनपुर गांव के सांवरे कठेरिया से हुआ था. जैसे ही लोगों ने दरियापुर
गांव में बेटियों की शादी की जिसके बाद वहां के दामाद उसी गांव में रहने लगे. जिसके बाद 2004 में वहां के
लोगों ने गांव का नाम बदलकर दमादम पुरवा नाम रख दिया.

Total
0
Shares
Previous Post
फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अमृता अस्पताल का उद्घाटन, आइए जानते हैं क्या होंगी सुविधाएं

फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अमृता अस्पताल का उद्घाटन, आइए जानते हैं क्या होंगी सुविधाएं

Next Post
बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ड अटैक से हुई मौत, स्टाफ के साथ पहुंची थी गोवा

बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ड अटैक से हुई मौत, स्टाफ के साथ पहुंची थी गोवा

Related Posts
Total
0
Share