50वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक : खाना-दवाइयां हुईं सस्ती, कार हुई महंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल मीटिंग 2023 हाइलाइट्स बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों की घोषणा कर दी गई है। जीएसटी बैठक के बाद देशभर में खाने-पीने से लेकर गाड़ी खरीदने तक की कीमतों में कई बदलाव करने का फैसला किया गया है। इस जीएसटी बैठक के बाद आम लोगों के लिए कई चीजें खरीदना सस्ता हो गया है तो कुछ चीजें पहले से भी महंगी हो गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें है कि क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ?

क्या सस्ता हो रहा है

खाद्य वस्तुएं

कैंसर की दवा

क्या महंगा हो रहा है

बहुउद्देश्यीय कार

ऑनलाइन गेमिंग

https://www.ultranewstv.com/business/50th-gst-council-meeting-food-and-medicines-became-cheaper-car-became-costlier/