चीन की एक नदी से 600 साल पुराना मूर्ति पाया गया, तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति कमला शंकर गौतम बुध भगवान बैठे आए नजर

चीन की एक नदी से 600 साल पुराना मूर्ति पाया गया, तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति कमला शंकर गौतम बुध भगवान बैठे आए नजर

चीन में 600 साल पुरानी तीन मूर्तियां पाई गई है. जिसमें से एक मूर्ति में कमल आसन पर भगवान बुद्ध बैठे
नजर आ रहे हैं. इन मूर्तियों को मिंग और किंग साम्राज्य का बताया जा रहा है. चीन में तकरीबन 2 महीने से पूरे
देश में सीट बेल्ट चल रही है. चीन में अधिकारियों के ऊपर आर्टिफिशियल बारिश करवाने का दबाव बनाया जा रहा
है.

चीन में सूखे का भयंकर प्रकोप नजर पिछले 2 महीने से आता हुआ दिख रहा है. दरअसल चीन में तकरीबन 50 से
ऊपर नदियां सूखने की कगार पर है. यहां तक कि इस देश में अधिकारियों के ऊपर आर्टिफिशियल बारिश करवाने
की भी बातें चल रही है. इन्हीं सबके बीच में एक चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ है. दरअसल चीन में सूखने की
वजह से एक नदी में 600 साल पुराना तीन मूर्ति पाया गया है. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति भगवान बुद्ध का
है.

बताया जा रहा है कि यह तीनों मूर्तियां नदियों के पुपरी चट्टान पर मौजूद थे. यह आइलैंड में मूर्तियों को प्राप्त
किया गया है. इस आइलैंड का नाम फोएलियांग है. साथी मूर्ति का वर्णन किया जा रहा है कि यह मूर्तियां मिंग और
किंग के साम्राज्य के दौरान बनाया गया हुआ था. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि तीनों मूर्ति में से एक मूर्ति
पर कमल आसन पर गौतम बुद्ध भगवान बैठे हुए हैं.

चीन के दक्षिण और पश्चिम हिस्से में सूखने की वजह से यांग्जी नदी का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. जुलाई से
लेकर अभी तक उस क्षेत्र मे का 45 फीसदी बारिश कम मापी गई है. अधिकारिक पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि
वहां पर अगले हफ्ते तक भीषण गर्मी पड़ेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि साल 2021 में चीन में अरे बस्ती बस्ती से कम बारिश दर्ज की गई है.
जिसकी वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले 10 दिनों चोंगक्विंग और सिचुआन की
जंगलों में 19 बाहर जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है.

Total
0
Shares
Previous Post
ब्रह्म मुहूर्त में अगर आप ये सपने देख रहे हैं तो समझ लीजिए कि जल्द ही घर में धन लक्ष्मी आने वाली है

ब्रह्म मुहूर्त में अगर आप ये सपने देख रहे हैं तो समझ लीजिए कि जल्द ही घर में धन लक्ष्मी आने वाली है

Next Post
बिना पैसे खर्च किए उपलब्ध हो सकती है इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन, बस रखना होगा कुछ विशेष बातों का ध्यान

बिना पैसे खर्च किए उपलब्ध हो सकती है इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन, बस रखना होगा कुछ विशेष बातों का ध्यान

Related Posts
Total
0
Share