बर्लिन : अटकती-भटकती जासूसी कहानी – Berlin: A stumbling detective story

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= बर्लिन : अटकती-भटकती जासूसी कहानी - Berlin: A stumbling detective story

नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट की स्पिन-आफ सीरीज ‘बर्लिन’ आई थी। जी5 पर रिलीज भारतीय जासूसी थ्रिलर फिल्म बर्लिन का बस नाम उससे मिलता है, कहानी बिल्कुल अलग है।

अपारशक्ति खुराना इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। दरअसल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अपारशक्ति खुराना स्पाई थ्रिलर ‘बर्लिन’ में नजर आएंगें। फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं – 

कहाँ होगी रिलीज – where will it be released  

‘बर्लिन’ के दिलचस्प ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि हर कोई बर्लिन रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी के साथ बता दें कि ये फिल्म 13 सितंबर, शुक्रवार को OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर हो गई हैं। 

क्या है कहानी – what is the story

 फिल्म की शुरुआत 1993 में दिल्ली में आकाशवाणी की इस खबर के साथ होती है कि रूस के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आने वाले हैं। मूक-बधिर सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) विशेषज्ञ पुष्किन वर्मा (अपारशक्ति खुराना) को अचानक एक पत्र आता है कि उसकी छुट्टी मंजूर हो गई है। दरअसल, उसे भारतीय खुफिया ब्यूरो द्वारा अशोक कुमार (इश्वाक सिंह) से पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, जिस पर किसी दूसरे देश की खुफिया एजेंसी से होने का संदेह है। वह मूक-बधिर है और केवल साइन लैंग्वेज ही समझ सकता है। ब्यूरो का चीफ जगदीश सोंधी (राहुल बोस) पुष्किन को सवालों की लिस्ट देता है। वहीं खुफिया विभाग के दूसरे विंग के लोग अपने दो अफसरों को ढूंढ़ रहे हैं। उन्हें शक है कि वे ब्यूरो के लोगों के पास हैं। एक लड़की (अनुप्रिया गोयंका) पर ISI एजेंट होने का शक है। खुफिया विभाग के पास जानकारी आती है कि वह रूसी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रच रही है। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
के एस सुदर्शन - K S Sudarshan

के एस सुदर्शन – K S Sudarshan

Next Post
देश का नाम बदलने की जटिल प्रक्रिया - Complicated process of changing the name of the country

देश का नाम बदलने की जटिल प्रक्रिया – Complicated process of changing the name of the country

Related Posts
Total
0
Share