बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ड अटैक से हुई मौत, स्टाफ के साथ पहुंची थी गोवा

elWgAAAABJRU5ErkJggg== बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ड अटैक से हुई मौत, स्टाफ के साथ पहुंची थी गोवा

आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता रह चुके सोनाली फोगाट
का कल रात निधन हो गया. 42 साल की सोनाली फोगाट ने कल रात गोवा में अपनी आखिरी सांसे ली. दरअसल
सोनाली फोगाट अपने कुछ स्टाफ के साथ गोवा पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट
अटैक से हुई है. 2019 में बीजेपी की टिकट से उन्होंने हरियाणा के आदमपुर जिले से विधानसभा चुनाव भी लड़ा
था. कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने आखिरी विधानसभा चुनाव लड़ा था और कुलदीप को मात भी दी. बताया
जा रहा था कि कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट के कुलदीप बिश्नोई मुलाकात करने भी आए थे. हालांकि हाल ही
में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. साथ में चुनाव के दौरान उन्होंने टिक
टॉक पर वीडियो बनाकर शेयर भी करना शुरू किया जिसके बाद सोनाली टिकटोक स्टार भी बनी. जिसके बाद
चर्चाओं में भी बनी रहती थी.

pjimage 2 बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ड अटैक से हुई मौत, स्टाफ के साथ पहुंची थी गोवा

कुछ दिनों पहले सोनाली फोगाट स्टाफ की समस्याओं को लेकर गोवा पहुंचे थे. जहां कल रात उनका हार्ट अटैक से
निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मौत से पहले सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.
साथ ही अपने टि्वटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी चेंज की थी. साथ ही स्थानीय प्रशासन उनके मौत की जांच
की पुष्टि में जुटी हुई है.

सोनाली फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा बने थे. जिसके बाद उन्होंने खूब लाइन लाइट भी पाया
था. रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनने के बाद उन्होंने अपने निजी जीवन के कई बड़े खुलासे भी किए.
उन्होंने बताया कि उनके पति के मौत के बाद उनके जीवन में कई सारे बदलाव आए. साथ ही उन्होंने कहा उनके
जीवन में एक शख्स आया. जिसने उनकी जीवन के नजरिए को काफी हद तक बदल दिया था. लेकिन किसी
कारणों की वजह से उनका यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. इस बात का उजागर उन्होंने रियालिटी शो में नहीं
किया.

Total
0
Shares
Previous Post
उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

Next Post
मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम विभाग में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया, 24 अगस्त तक मध्यप्रदेश में स्कूल बंद

मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम विभाग में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया, 24 अगस्त तक मध्यप्रदेश में स्कूल बंद

Related Posts
Total
0
Share