लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि खरमास खत्म होते ही जेडीयू (JDU) में बड़ी टूट होगी. चिराग पासवान ने अपने बयान में यह भी कहा कि जेडीयू के कई नेता मेरे संपर्क में है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गुरू घासीदास जयंती पर बंद रहेगी चिकन मटन की दुकानें।
पीएम मोदी सूरत के डायमंड सेंटर पहुंचे और उसका उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। दरअसल, पीएम मोदी गुजरात पहुँचे। इस दौरान सूरत एयरपोर्ट की एक बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस हब 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन किया। इस कॉर्पोरेट ऑफिस में 4200 कारोबारी एक साथ मिलकर वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को साकार करेंगे।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। वो संजय सिंह की जगह लेंगे। दरअसल, संसज सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का नेता बनाया गया है। 24 जुलाई को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था, इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। केस 9 साल से लंबे समय से चल रहा था। कोर्ट ने विधायक पर लगाया 10 लाख का जुर्माना।