यूट्यूबर ‘ध्रुव राठी’ को दिल्ली की एक कोर्ट ने जारी किया समन। जानें क्या है वजह – A Delhi court issued summons to YouTuber ‘Dhruv Rathi’. Know what is the reason.
अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी इन दिनों फिर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें मानहानि का समन भेजा है। भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ ने आरोप लगाते हुए कहा कि ध्रुव राठी ने अपनी एक वीडियो में उन्हें “हिंसक और गालीबाज ट्रोल” कहा था।
क्या है मामला? – What is the matter?
ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 7 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट शेयर की। जिसका टाइटल था “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव।” नखुआ ने ध्रुव राठी की इस वीडियो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और उन्होंने कहा कि ध्रुव राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें (नखुआ) लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यहां तक भी कहा है की वीडियो में लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं।
क्या कहा कोर्ट ने – What did the court say
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होनी है। कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि ध्रुव राठी को समन स्पीड पोस्ट, कूरियर और इलेक्ट्रॉनिक मोड में भी भेजा जाए।
कोर्ट में नखुआ की तरफ से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा केस लड़ रहे हैं। याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न केवल याचिकाकर्ता के चरित्र पर संदेह पैदा होता है बल्कि समाज में अर्जित किया गया सम्मान भी धूमिल हो जाता है।