गाजियाबाद में गिरी आकाशीय बिजली; एक बच्ची की मौत : Rain in Ghaziabad

गाजियाबाद के साहिबाबाद में आज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं आकाशीय बिजली ने एक जान ले ली। यूपी के गाजियाबाद जिले में थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के मकनपुर में एक मन्दिर के पास शुक्रवार सुबह तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, इसके अतिरिक्त, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 अन्य लोग भी  झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Lightning Video - आकाशीय बिजली का वीडियो हुआ कैमरे में कैद

घायलों का इलाज जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे में झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

img src : jagran

मौसम विभाग ने लगाया बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 20 सितंबर तक बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताते हुए आकाशीय बिजली गिरने की बात कही है।