Gurugram : ड्रोन से पिज्जा डिलीवरी करना एक कम्पनी को भारी पड़ गया। पिज्जा डिलीवरी वाली इस कंपनी पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में एक आवासीय इलाके में सामान पहुंचाने जा रहा एक ड्रोन डिश एंटीना से टकरा गया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इस कारण कंपनी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे आवासीय क्षेत्र साउथ सिटी दो के जी ब्लॉक में हुई। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
स्काई एयर नामक कंपनी द्वारा ड्रोन का ऐसे समय उपयोग किया जा रहा था जब जिले में मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के दौरे के कारण निषेधाज्ञा (धारा - 144) लागू थी। इस कारण से कंपनी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरुग्राम स्थित सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने घटना की जानकारी सेक्टर 50 थाने को दी और पुलिस का दल मौके पर पहुंचा।
कंपनी (Skye Air Company) ने अपने एक बयान में कहा कि पायलट को निषेधाज्ञा (धारा - 144) के विषय में कोई जानकारी नहीं थी। आदेशों के बारे में जानने के बाद पायलट ने कानून के अनुपालन में एक इमारत पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का प्रयास किया। कंपनी के अनुसार, “ड्रोन के रास्ते में एक रुकावट आ गई, जिस वजह से पास के खुले क्षेत्र में इमरजेंसी स्थिति में इसे उतारा गया। दुर्भाग्य से ड्रोन एक डिश एंटीना से टकरा गया और छत पर गिर गया।”
कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार स्काई एयर कंपनी (Skye Air Mobility Private Limited) गुरुग्राम, हरियाणा स्थित एक ड्रोन मोबिलिटी कंपनी है। इसके कार्य का परिचालन कई अन्य राज्यों व शहरों में भी है। कंपनी के अनुसार, उनके ड्रोन 500 ग्राम से 50 किलोग्राम तक वजन वाले पैकेज वितरित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। साथ ही, इनके ड्रोन की सीमा बेस से 100 Km. तक है।