घर में लाने जा रहे हैं नई कार तो इन बातों का रखें खास ख्याल

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= घर में लाने जा रहे हैं नई कार तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Image Source : India Tv

देश में त्योहारों का समय है और हर दिन के साथ बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। अपने घरों को
सजाने के लिए लोग खरीददारी कर रहे हैं। इस दौरान लोग स्पेशल चीजों को भी लेने की सोचते हैं। जैसे
कि कार, घर इत्यादि।

दीवाली के मौके पर हर कोई कुछ खास खरीदने की सोचता है। उसपर अगर वह नई चीज पहली बार घर
में आने जा रही है तो क्या ही कहने। चाहे वो पहला घर हो या कार उसके साथ हमारी खास यादें जुड़
जाती हैं। इसलिए जब भी आप अपनी पहली कार खरीदें तो इन बातों का खास ध्यान रखें, ताकि आपकी
कार जल्दी खराब ना हो।

मैनुअल बुक
सारी कंपनियां अपनी हर कार के साथ एक मैनुअल बुक देती हैं, जिससे सभी ग्राहकों को कार के बारे में
समझने में आसानी होती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इसे पढ़ना जरूरी नहीं समझते और इसी कारण
उन्हें अपने कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। ड्राइविंग के साथ-साथ
आपको अपने कार के फीचर्स के बारे में भी पता होना चाहिए।

बैटरी का रखें ध्यान
नई कार लेने के बाद हमें हमेशा अपने कार की बैटरी को चेक करते रहना चाहिए, ये सोचकर छोड़ नहीं
देना चाहिए कि अभी तो हमारी कार नई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कार की बैटरी के टर्मिनल पर
अगर एसिड जमने लगे तो कार जल्दी खराब होने लगती है। इसलिए हमेशा उसे साफ करते रहना
चाहिए। आप उसपर पेट्रोलियम जैली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंजन की साफ-सफाई

बाहरी सफाई के अलावा आपको कार के अंदर की भी सफाई करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने से आपके
कार के इंजन पर धूल मिटटी जमा हो सकती है, जिससे इंजन पर जंग भी लग सकता है।

टायर में हवा का रखें ख्याल
समय-समय पर अपने कार के टायरों की हवा चेक करवाते रहें। इससे आप अच्छी यात्रा का अनुभव कर
सकते हैं। कई लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते और फिर उन्हें भारी नुकसान का भी सामना करना
पड़ूता है।

केबिन एअर फिल्टर
हमेशा कार के एसी से आने वाली हवा प्रेशर को चेक करवाते रहें। ऐसा न करने पर एसी चलता भी रहा
तो आप इसका मजा नहीं उठा पाएंगे और इसका नकारात्मक असर सीधा कार के इंजन पर भी पड़ेगा।

Total
0
Shares
Previous Post
अब मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘हाथ’ में कांग्रेस, शशि थरूर ने हार मानकर दी बधाई

अब मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘हाथ’ में कांग्रेस, शशि थरूर ने हार मानकर दी बधाई

Next Post
बदलते मौसम में जल्दी हो जाता है गला खराब, तो तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

बदलते मौसम में जल्दी हो जाता है गला खराब, तो तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Related Posts
Total
0
Share