Israel vs Palestine: हमास पर पलटवार करने के लिए इजरायल ने 48 घंटे में जुटाए 3 लाख सैनिक, 15 शहर हुए खाली

Israel: इजरायल ने हमास पर पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए इजरायल ने 48 घंटे में 3 लाख सैनिकों को जुटा लिए है। रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने ये जानकारी दी और कहा कि आईडीएफ ने "इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिकों को पहले कभी नहीं जुटाया है – 48 घंटों में 3 लाख रिजर्व सैनिक।" एक रिपोर्ट के अनुसार, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है।

15 शहरो को करना पड़ा खाली

हगारी ने बताया कि सेना ने सीमा पर स्थित 24 शहरों में से 15 शहरों को खाली करा दिया है और सोमवार तक बाकी शहरों को भी खाली करा दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार सुबह लड़ाई शुरू होने के बाद से हमास के खिलाफ इजराइल की ओर करीब 4400 रॉकेट दागे गए हैं।

आईडीएफ ने नागरिकों को दिए घर में रहने का निर्देश

टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हगारी ने बताया कि शार हानेगेव रीजनल काउंसिल में सैनिकों ने तीन आतंकियों को मारा और वहीं बेरी में एक, होलिट और सूफा में पांच और अलुमिम में चार आतंकी मारे गए है। एक अन्य घटनाक्रम में इजरायली सेना ने लेबनान से घुसपैठ के खिलाफ भी सैनिकों को तैनात किया है, रॉयटर्स ने इजरायली सेना के हवाले से कहा कि, "लेबनानी क्षेत्र से इजरायली क्षेत्र में कई संदिग्धों की घुसपैठ की जानकारी मिली थी, आईडीएफ सैनिक क्षेत्र में तैनात हैं।" आईडीएफ ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए सीमा के पास के शहरों में इजरायली नागरिकों को अपने घरों में रहने का निर्देश दिया है।