भारत में एप्पल स्टोर की बम्पर कमाई – खुल सकते हैं और Apple स्टोर

भारत में एप्पल स्टोर की ₹ 600 करोड़ की बम्पर कमाई की संभावना

ऐपल ने 18 अप्रैल को भारत में अपने एक्सक्लूसिव स्टोर की ओपनिंग की थी। ये स्टोर मुंबई के जीयो वर्ल्ड सेंटर में स्तिथ है। कंपनी के सीईओ टिम कुक खुद ओपनिंग के लिए भारत आए थे। इस मौके पर टिम कुक ने ट्वीट करके कहा कि “मुंबई में ऊर्जा, रचनात्मकता और जुनून अविश्वसनीय है! हम भारत में अपना पहला स्टोर Apple BKC खोलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।” मुंबई में ऐपल स्टोर की मेगा ओपनिंग के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में ऐपल स्टोर की ओपनिंग हुई।

https://twitter.com/tim_cook/status/1648218538778439681?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648218538778439681%7Ctwgr%5E17dd1d9f61c9264c0b3e78347d6da355b4616ea0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Ftim_cook2Fstatus2F1648218538778439681widget%3DTweet

सिर्फ दो स्टोर से ही हुई ग्रैंड सेल 

ओपनिंग के पहले दिन ही मुंबई स्टोर से 10 करोड़ की बिक्री हुई। विगत एक महीने में ही सिर्फ दो स्टोर से ही ₹ 45 करोड़ से अधिक की सेल हो चुकी है। कमाई के मामले में इन स्टोर्स ने कई दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक स्टोर को पीछे छोड़ दिया है। यदि यह रन-रेट बना रहा, तो दोनों स्टोर सालाना 550 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये की कुल बिक्री का आंकड़ा पोस्ट करेंगे।

क्या है एप्पल स्टोर?

ऐप्पल स्टोर ऐप्पल के स्वामित्व और एप्पल कंपनी के द्वारा ही संचालित खुदरा स्टोरों की एक श्रृंखला है। स्टोर मैक पर्सनल कंप्यूटर, आईफोन स्मार्टफोन, आईपैड टैबलेट कंप्यूटर, ऐप्पल वॉच स्मार्टवॉच, ऐप्पल टीवी डिजिटल मीडिया प्लेयर, सॉफ्टवेयर और ऐप्पल-ब्रांडेड और चयनित थर्ड-पार्टी एक्सेसरीज सहित विभिन्न ऐप्पल उत्पाद बेचे जातें हैं।  

एप्पल के वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 525+ स्टोर हैं, जिनमे से फ़िलहाल केवल दो स्टोर भारत में हैं।  

खुल सकते हैं भारत में और स्टोर 

कंपनी भारत को एक विकास बाजार मानती है और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में ब्रांड के विकास को बढ़ाने पर केंद्रित है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, नए प्रमुख एप्पल स्टोरों में से भारत में तीन स्टोर शामिल हैं।