कोहरे ने लगाई ट्रेन की रफ़्तार पर रोक, दिल्ली आने वाली इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड का सितम जारी है। इसके अलावा मौसम ने भी कोहरे की चादर ओड ली है। हालांकि आज 4 जनवरी के दिन कोहरे (Fog) से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी भी घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से वीसीबिलिटी काफी कम है। इसकी वजह से दिल्ली आने वाली विभिन्न ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ा है। ट्रेने अपने निर्धारित समय से कुछ घंटे देर से चलेंगी।(Trains Running Late) 

देश के अलग अलग हिस्सों से जिन ट्रेनों को दिल्ली रवाना होना है वो 4 घंटे लेट हैं। प्रीमयम और सुपर फास्ट ट्रेनें दोनों ही कोहरे के कहर से प्रभावित हैं। मौसम विभाग के मुताबिक़, सुबह 5:30 बजे पंजाब के अमृतसर में वीसीबिलिटी (Visibility) 50 मीटर दर्ज की गई। वहीं पटियाला में भी यही हाल देखने को मिले। चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बरेली में विज़िबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई।

दिल्ली आने वाली ये ट्रेने होंगी लेट
पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ रही है जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर (Coldwave) और कोहरे की वजह से आम जन जीवन काफी प्रभावित है। सुबह 5:30 बजे दिल्ली का पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। पंजाब के अमृतसर, चुरू और गंगानगर, पश्चिमी यूपीं में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई है।

image source : akm-img-a-in.tosshub.com

मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में 6 जनवरी तक घना कोहरा और कुछ स्थानों पर कोल्ड वेव का असर जारी रहने की संभावना जताई है। उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा बने रहने के साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी रेहगा। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में अगले चार दिन शीत लहर का कहर जारी रहने वाला है।