Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान कुल 11 राज्यों में होंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के मतदान 07 मई, 2024 यानी कि मंगलवार के दिन होने हैं। लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव 11 राज्यों की कुल 93 सीटों पर होंगे। बता दें कि इन सभी राज्यों में तीसरे चरण में होने वाले चुनावों का प्रचार अब थम चुका है और मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे होंगे। तीसरे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होंगे उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव शामिल हैं।

इन सीटों पर होगा मतदान

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशलोकसभा सीटों की संख्या व उनके नाम
असम04 (कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी)
बिहार05 (झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया)
छत्तीसगढ़07 (सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर)
दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप02 (दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप)
गोवा02 (उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा)
गुजरात25 (कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर)
कर्नाटक14 (चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट और शिमोगा)
मध्य प्रदेश09 (मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल)
महाराष्ट्र11 (रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले)
उत्तर प्रदेश10 (संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली)
पश्चिम बंगाल04 (मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद)
कुल93

ये मुख्य उम्मीदवार होंगे मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में अलग-अलग पार्टी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी की विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चुनाव में शामिल हुए हैं और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से डिंपल यादव चुनाव लड़ेंगी।

इस सीट का चुनाव छठे चरण के लिए टला

लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव पहले 12 राज्यों की 94 सीटों पर होने थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी की लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को तीसरे चरण से टाल कर छठे चरण में कर दिया गया है। जिसके बाद अब तीसरे चरण के चुनाव 11 राज्यों में लोकसभा की 93 सीटों पर होंगे।