नीतीश कुमार के बने नए कैबिनेट मंत्री पर कई तरह के दाग

नीतीश कुमार के बने नए कैबिनेट मंत्री पर कई तरह के दाग

मंगलवार यानी आज बिहार के मंत्रिमंडल का विस्तार कार्य पूरा हुआ. आज बिहार में कैबिनेट मंत्रियों पर मोहर
लगाई गई. दरअसल राजद के 16 मंत्री, जेडीयू के 11 कांग्रेस के दो मंत्री और एक निर्दलीय सहित 31 मंत्रिमंडल का
आज गठन किया गया. कुल मिलाकर 31 विधायकों ने मंत्री पद की आज शपथ ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के
कैबिनेट मंत्रियों पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट कई मंत्रियों के ऊपर
केस दर्ज है. जैसे तेज प्रताप सिंह तेजस्वी यादव और लेसी सिंह जैसे कई नेताओं के ऊपर मुकदमे चल रहे हैं.

राजद सुप्रियो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं नीतीश कुमार के साथ उन्होंने
शपथ ली थी. साथ ही तेजस्वी यादव का नाम आईआरसीटीसी घोटाले से जोड़ा जा रहा है. बिहार विधानसभा 2020
के दौरान हलना में के अनुसार तेजस्वी यादव पर 11 मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी
जैसे कई मामले शामिल है. अगर भविष्य में आईआरसीटीसी मामले की जांच हुई तो तकरीबन 7 साल की सजा भी
तेजस्वी यादव को मिल सकती है. प्रसाद का बड़ा बेटा तेज प्रताप यादव के भी चरित्र पर कई केस दर्ज है. पटना
के राजधानी में अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज है साथ ही उनमें से एक केस दहेज से भी जुड़ा है.

वही बात करें बिहार के बने खाद उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह पूर्व जिला परिषद की हत्या का आरोप उन पर है. इससे
पहले 2000 विधानसभा चुनाव के समय में राजद नेता बिन्नी सिंह की हत्या करवाने की भी कोशिश की थी इसका
भी आरोप उन पर लगा है. बिहार के बने नए मंत्री जमा खान दबंग नेता के नाम से जाने जाते हैं. हालांकि अभी
इन सभी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Total
0
Shares
Previous Post
सौम्या टंडन ने की दीपेश धान के परिवार की मदद, और लोगों से भी सहयोग करने की अपील की

सौम्या टंडन ने की दीपेश धान के परिवार की मदद, और लोगों से भी सहयोग करने की अपील की

Next Post
एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई कैटरीना कैफ, लूज आउटफिट में नजर आए कटरीना

एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई कैटरीना कैफ, लूज आउटफिट में नजर आए कटरीना

Related Posts
Total
0
Share