मस्क पर पैसों की बारिश – मोदी मैजिक

पीएम मोदी इस समय अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वे भारत में निवेश के उद्देश्य से कई उद्योगपतियों व बड़े-बड़े कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क से मुलाक़ात किया। 

https://twitter.com/narendramodi/status/1671342741857632256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1671342741857632256%7Ctwgr%5E032ae31183e50e8d8715d3ecda05bb1322233ae8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fnarendramodi2Fstatus2F1671342741857632256widget%3DTweet

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्दी से जल्दी भारत आने को तैयार है। इसके बाद टेस्ला के शेयरों में इज़ाफ़ा देखने को मिला है। कंपनी के शेयर मूल्य में 5.34 फीसदी की उछाल देखने को मिली।

इससे मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर की वृद्धि हुयी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 243 अरब डॉलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स