OYO वाले रितेश ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित – Ritesh Agarwal Marriage

रितेश अग्रवाल का नाम कौन नही जानता। ओयो कंपनी के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी शादी के समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। हाल ही में वह देश के पीएम को अपनी शादी में आमंत्रित करने के लिए उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में अपने जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल किया है। आज उनकी कंपनी की नेट वर्थ 11 बिलियन है। लेकिन अब रितेश अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। रितेश शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के बाद दिल्ली के पाँच तारा होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

पीएम के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

रितेश अपनी माँ और होने वाली पत्नी को साथ लेकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। रितेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही रितेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को शॉल भी गिफ्ट किया।

https://twitter.com/riteshagar/status/1627180064956682241?cxt=HHwWgsC41bvp85QtAAAA

नए जीवन की नई शुरुआत के लिए हैं तैयार

रितेश ने लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेने के बाद अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि हम बेहद शुक्रगुज़ार हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमे मिलने के लिए अपना कीमती समय दिया। आगे उन्होंने कहा कि उनकी माँ पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण के विजन से काफी प्रभावित हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए काफी उत्साहित थी।

2013 में की थी कंपनी की शुरुआत

रितेश अग्रवाल ने 2013 में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। आज 80 देशों में 800 से अधिक शहरों में ओयो रूम्स का विस्तार हो चुका है। उस समय उनकी आयु मात्र 19 साल थी। रितेश अग्रवाल का नाम सबसे कम उम्र के सफल अरबपतियों की सूची में शुमार है। उनका जन्म 1993 में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।

https://www.ultranewstv.com/business/oyos-founder-ritesh-agarwal-invites-pm-modi-to-his-wedding/