पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई

Underwater Metro: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वह मंगलवार (5 मार्च) को कोलकाता पहुंचे। पांच दिनों के भीतर पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है।

पीएम ने अंडरवॉटर मेट्रो को दी हरी झंडी
पीएम ने आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो में बैठकर यात्रा की। उन्होंने मेट्रो में कई छात्रों से बातचीत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर के दौरान मेट्रो कर्मचारियों से भी बातचीत की। ट्रेन में पीएम मोदी के साथ बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और डब्ल्यूबी एलओपी और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।

https://twitter.com/ANI/status/1765249119222644866

अंडरवाटर मेट्रो के बारे में - About Underwater Metro

https://www.ultranewstv.com/news/countrys-first-underwater-metro/