फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अमृता अस्पताल का उद्घाटन, आइए जानते हैं क्या होंगी सुविधाएं

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwa9YAABYDw1hAAAAABJRU5ErkJggg== फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अमृता अस्पताल का उद्घाटन, आइए जानते हैं क्या होंगी सुविधाएं

दिल्ली एनसीआर में लोगों के लिए एक नई सुविधा का उद्घाटन होने वाला है. दरअसल 24 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी फरीदाबाद में अमृत अस्पताल का उद्घाटन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मरीजों को नई सौगात प्रदान करेंगे. जिस अस्पताल का प्रधानमंत्री मोदी 24 तारीख को उद्घाटन करेंगे उस अस्पताल का नाम है अमृता अस्पताल. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को मिला नया अस्पताल. अस्पताल के खुलने के बाद लोगों को किफायती इलाज का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस पूरे कार्यक्रम का माता अमृतानंदमई देवी एक बड़ा हिस्सा बनेंगी.

amrita hospital फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अमृता अस्पताल का उद्घाटन, आइए जानते हैं क्या होंगी सुविधाएं

अमृतानंद ने बताया है कि इस अस्पताल में 2400 बेड होंगे. जिसमें 534 आईसीयू बेड भी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अमृता मठ के सहयोग से अस्पताल को तैयार किया गया है. इस अस्पताल को तैयार करने में सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं ली गई है. साथ ही इस अस्पताल में वह लोग भी इलाज करवा सकेंगे जो एक भी रुपए देने में सक्षम ना हो उनको मुफ्त की इलाज प्राप्त करवाई जाएगी. लेकिन इस बात की पूरी जांच पड़ताल होगी, उसके बाद ही अस्पताल प्रशासन मुफ्त इलाज देगी. साथ ही इस अस्पताल में अनावश्यक के टेस्ट नहीं किए जाएंगे और सटीक इलाज कर सटीक दवाइयां प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल, नर्सिंग समेत पैरामेडिकल समेत कुल 28 कोर्स का संचालन भी किया जाएगा. अस्पताल में साथ ही स्टाफ और छात्रों के लिए 10 आवासों का निर्माण भी जारी है.

कैसे बनाया गया अस्पताल? अमृता अस्पताल परिसर 133 एकड़ की जमीन में बनाया गया है. जिसमें निर्माण क्षेत्र एक करोड़ वर्ग फुट है. अस्पताल में एक स्पेशलिस्ट डिपार्टमेंट भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही 64 ऑपरेशन थिएटर भी शामिल है. यह रोबोटिक सर्जरी से लैस है.

Total
0
Shares
Previous Post
सऊदी अरब की राजधानी में हिंदू सभ्यता का इतिहास, आइए जानते हैं इस इतिहास के बारे में

सऊदी अरब की राजधानी में हिंदू सभ्यता का इतिहास, आइए जानते हैं इस इतिहास के बारे में

Next Post
उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव में बसते 40 दामाद, आइए जानते हैं क्या है दमादमपुरवा गांव की अनोखी कहानी

Related Posts
Total
0
Share