पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपडेट करना होगा केवाईसी, केवाईसी जमाना न करने पर नहीं कर पाएंगे लेन-देन

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपडेट करना होगा केवाईसी, केवाईसी जमाना न करने पर नहीं कर पाएंगे लेन-देन

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर आपने अपना केवाईसी बैंक में जमा
नहीं किया है तो तुरंत करवा ले. बैंक ने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवाने की अपील की थी. बैंक ने ट्विटर के
माध्यम से लोगों को आगाह किया था कि जिन्होंने अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है वह 31 अगस्त 2022
तक अपना केवाईसी बैंक में अपडेट करवा ले. पिछले कई महीनों से पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों से अपील कर रहा
था कि वह अपना केवाईसी अपडेट कर ले. केवाईसी अपडेट करवाने से ग्राहकों का अकाउंट एक्टिव रहता है और
अगर जिन्होंने केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है उनके बैंक अकाउंट से ग्राहक फंड ट्रांसफर नहीं हो पाएगा.

ट्विटर पर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आरबीआई के दिशा निर्देश
अनुसार सभी ग्राहकों को अपना केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी
अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट
कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग
सकता है.

KYC क्या होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवाईसी की फुल फॉर्म है नो योर कस्टमर. केवाईसी ग्राहकों के बारे में
जानकारी देने वाला एक दस्तावेज होता है. इस दस्तावेज के अनुसार ग्राहक अपनी सारी जरूरत जानकारियां उस
दस्तावेज में लिखता है. बैंकों के क्षेत्र में देखें तो हर बैंक हर 6 महीने या साल भर में अपने ग्राहकों को आगाह
करता है कि वह अपना केवाईसी अपडेट करें. इस प्रक्रिया में केवाईसी फॉर्म में आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट
नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और पूरा पता बताना होता है. इसी के द्वारा ग्राहक अपनी सारी
जानकारी बैंक के साथ साझा करता है.

Total
0
Shares
Previous Post
बिना पैसे खर्च किए उपलब्ध हो सकती है इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन, बस रखना होगा कुछ विशेष बातों का ध्यान

बिना पैसे खर्च किए उपलब्ध हो सकती है इंटरनेट और वाईफाई कनेक्शन, बस रखना होगा कुछ विशेष बातों का ध्यान

Next Post
2025 में संघ की स्थापना के होंगे पूरे 100 साल, 40 संगठनों में किए जाएंगे अहम बदलाव

2025 में संघ की स्थापना के होंगे पूरे 100 साल, 40 संगठनों में किए जाएंगे अहम बदलाव

Related Posts
Total
0
Share