आरएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन 25 – 26 अक्टूबर को – RSS annual meeting to be organized on 25-26 October

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= आरएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन 25 - 26 अक्टूबर को - RSS annual meeting to be organized on 25-26 October

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS annual meeting to be organized on 25-26 October) 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में मथुरा के पास परखम गांव में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगा। यह वार्षिक बैठक दिवाली से ठीक पहले होती है।

इसमें आरएसएस के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख और उप प्रमुख के साथ ही कार्यकर्ता और प्रचारक शामिल होंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले जैसे प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में विजयादशमी उत्सव के दौरान उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, योजनाओं और वर्तमान राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होगी।

इसमें मार्च 2024 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दौरान तय की गई वार्षिक योजना की समीक्षा की जाएगी और आरएसएस की गतिविधियों के विस्तार का आकलन किया जाएगा। विजयादशमी 2025 तक संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो आरएसएस की शताब्दी वर्षगांठ होगी।

इससे पहले 6 अक्टूबर को राजस्थान के बारां में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू समाज से अपनी सुरक्षा के लिए भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद को खत्म कर एकजुट होने का आह्वान किया था।

कृषि उपज मंडी में आरएसएस स्वयंसेवक समागम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य केंद्रित होने का गुण होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, “अपनी सुरक्षा के लिए हिंदू समाज को भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद को खत्म कर एकजुट होना होगा। समाज ऐसा होना चाहिए जिसमें संगठन, सद्भावना और आत्मीयता का प्रचलन हो। समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य केंद्रित होने का गुण आवश्यक है। समाज केवल मेरे और मेरे परिवार से नहीं बनता है, बल्कि हमें समाज की सर्वांगीण चिंता करके अपने जीवन में ईश्वर को प्राप्त करना है।” 

उन्होंने कहा कि भारत एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है और हिंदू शब्द का प्रयोग देश में रहने वाले ‘सभी संप्रदायों’ के लोगों के लिए किया जाता है। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
आसियान शिखर सम्मलेन में भाग लेने लाओस पहुंचे पीएम मोदी - PM Modi reaches Laos to participate in ASEAN summit

आसियान शिखर सम्मलेन में भाग लेने लाओस पहुंचे पीएम मोदी – PM Modi reaches Laos to participate in ASEAN summit

Next Post
जयप्रकाश नारायण - Jayaprakash Narayan जयंती विशेष : 11 अक्टूबर

जयप्रकाश नारायण – Jayaprakash Narayan जयंती विशेष : 11 अक्टूबर

Related Posts
Total
0
Share