बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान पर चाकू से हमला: देर रात घर में घुसकर चोरी की वारदात
बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान पर गुरुवार देर रात को हुआ चाकू से 6 बार हमला, बताया जा रहा है सैफ़ के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में देर रात घुसपैठियों ने घर में घुस कर चोरी की कोशिश में किया अभिनेता सैफ़ पर हमला।
सैफ़ पर हमले की टाइम लाइन
- मनोज तिवारी करेंगे अभिनेत्री करीना कपूर से बात
- अरविंद केजरीवाल ने किया रिएक्ट
- बिल्डिंग में कूदकर आया था संदिग्ध
- सैफ पर हमले की खबर से सदमे में हैं जूनियर एनटीआर
- सैफ की टीम से नया बयान, हालत में सुधार
- CCTV में पुलिस को नजर आए दो संदिग्ध
- हॉस्पिटल पहुंचीं सारा अली खान
- इब्राहिम अली खान सैफ को लेकर गए थे हॉस्पिटल
- पुलिस ने दो घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला
- सैफ अली खान का बयान होगा दर्ज
- पुलिस ने हमले की जांच के लिए टीम गठित की
- CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
- पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
- सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों से पूछताछ
- सैफ के घर पर चल रहा था फर्श पॉलिशिंग का काम
- सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गई थीं करीना कपूर
- सैफ अली खान को लगा 10 सेंटीमीटर घाव
अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 बार चाकू मरने की खबर सामने आ रही है। उनकी टीम द्वारा बताया गया, हमले के बाद से वे मुंबई के लीलाती आस्पताल से सर्जरी पूरी हो चुकी है
सैफ़ पर हुए हमले से सदमे में हैं जूनियर एनटीआर
मामले में सैफ़ इस मामले के आने से उनके सभी परिजन परेशान हैं जिसमें जूनियर जूनियर एनटीआर ने किया ट्वीट! सैफ़ के हुमले से दुखी और सदमें में हूँ, उनकी अच्छी हेल्थ और रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूँ