बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान पर चाकू से हमला: देर रात घर में घुसकर चोरी की वारदात

बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान पर गुरुवार देर रात को हुआ चाकू से 6 बार हमला, बताया जा रहा है सैफ़ के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में देर रात घुसपैठियों ने घर में घुस कर चोरी की कोशिश में किया अभिनेता सैफ़ पर हमला। 

https://twitter.com/ians_india/status/1879768619649044823

सैफ़ पर हमले की टाइम लाइन

अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 बार चाकू मरने की खबर सामने आ रही है। उनकी टीम द्वारा बताया गया, हमले के बाद से वे मुंबई के लीलाती आस्पताल से सर्जरी पूरी हो चुकी है

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सैफ़ पर हुए हमले से सदमे में हैं जूनियर एनटीआर

मामले में सैफ़ इस मामले के आने से उनके सभी परिजन परेशान हैं जिसमें जूनियर जूनियर एनटीआर ने किया ट्वीट! सैफ़ के हुमले से दुखी और सदमें में हूँ, उनकी अच्छी हेल्थ और रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूँ

https://twitter.com/tarak9999/status/1879739628913332436