नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स से मोहोब्बत की। दोनों ने कई बार एक दूसरे को डेट किया जिसके कुछ समय बाद नीना प्रेग्नेंट हुई। रिचर्ड्स से शादी किए बिना ही उन्होंने बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। इस पर समाज ने कई तीखे सवाल उठाए लेकिन नीना ने अकेले ही इनका डट कर सामना किया।
आज बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में नीना गुप्ता का नाम भी शुमार है। शायद ही कोई ऐसा हो जो नीना के नाम से परिचित ना हो। नीना गुप्ता सिर्फ बी टाउन में ही नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक दबंग महिला हैं। नीना का नाम बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में शामिल है जिन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तों पर जिया है। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे। उन्होने कई उतार चढ़ाव से भरी अपनी ज़िन्दगी में कई बोल्ड फैसले लिए। इस पर उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़े लेकिन बावजूद इसके उनका हौसला नहीं डगमगाया।
ये है नीना के जीवन की दर्द भरी कहानी
नीना गुप्ता को वेस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने कई वर्षों तक एक दूसरे को डेट किया। इस दौरान नीना प्रेंग्नेट हो गई और उन्होंने रिचर्ड्स से शादी किए बिना ही बेटी को जन्म दिया। इस पर उन्हें समाज के तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ा। इसके बावजूद भी नीना नहीं टूटी। इसके बाद नीना और रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश भी अपने दम पर की।
नीना गुप्ता ने बिन ब्याही माँ बनने पर बात की है। उन्होंने बताया कि अपने जीवन में उन्होंने ये जो फैसला लिया था इसके बारें में उन्होंने कभी प्लान नहीं किया था। टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “मैंने यह प्लान नहीं किया था कि मैं ऐसे इंसान से प्यार करूंगी, जिसके साथ में कभी रह भी नहीं सकती हूँ और ऐसे शख्स के साथ बच्चा करूंगी। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं इतना बहादुरी का कोई काम करूंगी मैंने बस उन हालातों का सामना किया जो ईश्वर ने मुझे दिए।”
सिफारिश से रहना चाहती थी कोसों दूर
नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। उन्होंने यह भी बताया कि अपने जीवन में उन्होंने जो भी फैसला लिया उस पर वो डट कर खड़ी रहीं। उन्होंने कभी किसी से फाइनेंशियल या इमोशनल हेल्प नहीं मांगी। उन्होंने इस चीज़ को खूब झेला और सहा लेकिन साथ में उन्होंने इसे खूब एन्जॉय भी किया। आखिर इसके अलावा उनके पास कोई ऑप्शन भी नहीं था। उन्होंने कहा कि अपने फैसले पर या तो वह रोती रहती या फिर किसी और से उनसे शादी करने के लिए सिफारिश करतीं। वह रोते हुए अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर चुकी थी।उनका प्लान इतनी बहादुरी दिखाने का नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने जीवन के हालातों को एक्सेप्ट किया और उन्हें अपने जीवन में जो कुछ भी मिला उसी के सहारे वह आगे बढ़ती रहीं।
नीना गुप्ता अपने फ़िल्मी करियर में भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं।11 नवंबर को उनकी फिल्म उंचाई रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर लीड रोल में होंगे।