हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लोगों के शरीर का एक अंग माना जाता है. जिसमें पूजा पाठ में शंख का एक महत्वपूर्ण
योगदान रहा है. हिंदू धर्म में पूजा पाठ का चयन काफी पौराणिक समय से नजर आ रहा है. पुराने समय से शंख को
लोग अपने घरों में पूजा के मंदिर में रखते हैं और नियमित रूप से शंख को बजाते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद
जरूरी हो जाता है कि लोग पूजा पाठ में शंख का उपयोग किया जाता है या फिर इसका कुछ और भी लाभ लोगों
के लाभदायक के लिए मौजूद है.
शंख पूजा अर्चना के अलावा भी कई जगह पर फायदेमंद साबित हुई है. शंख को घर में रखने से पूजा के समय
शंख रखने से, बजाने तक और शंख में जल डालकर उसका सही उपयोग करने पर कई तरह के लाभ भी मौजूद है.
बताया जाता है कि शंख के उपयोग से सीधा सीधा लोगों की सेहत से जुड़ी कई बातें हैं. इसके साथ ही आगे जानते
हैं कि क्या शंख के इस्तेमाल से कौन-कौन से लाभ मौजूद हैं.
एक ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख मौजूद होता है उस घर में लक्ष्मी का वास निश्चित तौर पर तय है.
पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में शंख को लक्ष्मी का भाई बताया गया है. यह इसलिए बताया गया है क्योंकि लक्ष्मी की
ही तरह शंख भी समुद्र में से उत्पन्न किया जाता है. समुंद्र से निकली 14 रत्नों में शंख भी मौजूद है.
शंख इसलिए भी शुभ माना जाता है क्योंकि माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान ने अपने हाथों में भी शंख को धारण
कर रखा है.
शंख को बजाने से पूरा वातावरण शुद्ध व पवित्र माना जाता है साथ ही यह भी बताया जाता है कि जहां तक शंख
की आवाज आती है और जो लोग इसको सुनते हैं उन्हें सकारात्मक विचार भी प्रधान होते हैं. सकारात्मक विचार
नियमित रूप से अच्छी बातों का ही इशारा करता है.
शंख में जल डालकर भगवान शिव माता लक्ष्मी इत्यादि भगवानों पर जल अर्पण करने से भगवान प्रसन्न होते हैं
तथा उन पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं.
शंख की आवाज से लोगों को पूजा अर्चना करने की सकारात्मक प्रेरणा मिलती है. इसके साथ ही शंख की आवाज
पर दुष्ट भावनाएं लोगों पर अपना प्रकोप नहीं डाल पाती है.
शंख के ऊपर वैज्ञानिकों का मानना है कि शंख की आवाज से जीवाणु और कीटाणुओं का विनाश होता है. और
वातावरण भी से शुद्ध रहता है इस तरह के कई टेस्ट में यह बात साबित हुई है.
शंख के जल का सेवन करने से लोगों की हड्डियां मजबूत होती हैं साथ ही दांतो के लिए भी काफी लाभदायक है.
शंख में कैल्शियम फास्फोरस जैसे पदार्थ भी शामिल होते हैं इसी वजह से शंख लोगों के लिए लाभदायक साबित
हुआ है.