ये दवाई हो सकती है मोटापे के इलाज में कारगर, एम्स के वैज्ञानिकों ने BGR – 34 पर किया शोध

ये दवाई हो सकती है मोटापे के इलाज में कारगर
Image Source: Zee News

मोटापा कम करने को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक तरह-तरह के शोध कर रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स) ने अपने अध्ययन में पाया है कि मधुमेह की आयुर्वेदिक दवा मीजीआर 34 वजन में कमी लाने के
साथ-साथ शरीर के उपापचय (मेटाबालिज्म) तंत्र में भी सुधार करने में कारगर है। यह रोगियों में मोटापा भी घटाता
है। लोगों में मधुमेह का एक प्रमुख कारण मोटापा भी है।

एम्स के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार सारंगी की निगरानी में तीन वर्ष तक चले इस शोध के
परिणाम अब सामने आए हैं। शोधार्थियों ने बताया, बीजीआर-34 को कई मधुमेह रोधी एलोपैथी दवाओं के साथ भी
प्रयोग किया गया था. जिसके परिणाम संतोषजनक रहे। शोध में पाया गया यह अकेले ही काफी कारगर है, जो न
सिर्फ रक्त में शुगर की मात्रा को कम करती है बल्कि कुछ अन्य फायदे भी पहुंचाती है।

लाइकेटेड हीमोग्लोबिन को करता है नियंत्रित बीजीआर-34 दवा को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों ने गहन शोध के बाद तैयार किया है, जिसे विपणन के लिए ज्यादा मात्रा शरीर के
लिए एमिल फार्मास्युटिकल्स हस्तांतरित किया गया। पोलैंड के साइंस जर्नल ‘सीएंडो’ में भी एक शोध प्रकाशित हुआ
था, जिसके अनुसार ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन (एचबीए (सी) को यह नियंत्रण में लाती है।

एम्स के शोधकर्ताओं के अनुसार तीन वर्ष की अवधि में हर साल अलग-अलग समूह के साथ शोध किया गया था।
इस दौरान हार्मोन प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर भी संतुलित पाया गया और लेप्टिन में कमी
आई जो शरीर में वसा को नियंत्रित करने में सहायक होता है। ट्राइग्लिसराइड्स एक बुरा कोलेस्ट्रॉल है, जिसकी
ज्यादा मात्रा शरीर के लिए नुकसानदायक होती है लेकिन इसमें भी कमी दर्ज की गई है।

इसमें ट्राइग्लिसराइड्स के अलावा कुल कोलेस्ट्रॉल, हाई डेसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल और लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन
कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को देखा जाता है। बता दें कि बीजीआर-34 में दारुहरिद्रा, गिलोय, विजयसार, गुड़मार, मजीठ
और मैथिका जैसे हर्बल मिलाए गए हैं जो रक्त में ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखने के साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट
की मात्रा भी बढ़ाते हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
रैपिड रेल स्टेशन

एलिवेटेड मार्ग के सहारे जुड़ेंगे ये रैपिड रेल स्टेशन, जानिए कैसे होंगी सुविधाएं

Next Post
पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक आसमान की आफत से लोग हुए परेशान, यूपी में 15 लोगों की मौत

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक आसमान की आफत से लोग हुए परेशान, यूपी में 15 लोगों की मौत

Related Posts
Total
0
Share