Earthquake: तुर्की और सीरिया में हालात बेकाबू, 15,000 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की और सीरिया में भूकंप के तेज़ झटके आने के बाद हालात बेकाबू हैं। अब तक यहाँ 15,000 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को राहत कार्यों में कामियों की बात को स्वीकार किया है। ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से केवल एक इलाके का दौरा किया है। कहारनमारस भूकंप का केंद्र था। यहाँ की कमियों को राष्ट्रपति ने स्वीकार करते हुए कहा है " बेशक, कमियाँ है। यह स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है. इस तरह की आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं है। "

भोजन और आश्रय पाने के लिए तुर्की में जारी है संघर्ष
7 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के तेज़ झटके आने की वजह से तुर्की की बड़ी - बड़ी इमारतें और घर ज़मीदोज़ हो गए। अभी भी असंख्य लोग इमारतों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। तुर्की में कड़ाके की ठण्ड पड़ने की वजह से राहत कार्य काफी प्रभावित हुआ है। मलबे में फंसे लोगों के परिजन लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन तक मदद नहीं पहुँच पा रही है। उधर बचाव दल 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके आने के बाद भी जीवित लोगों को मलबे से निकालने का प्रयास कर रहा है। एएफपी पत्रकारों और नेटब्लॉक्स वेब मॉनिटरिंग ग्रुप के अनुसार, तुर्की मोबाइल नेटवर्क पर भी ट्विटर काम नहीं कर रहा था। भूकंप से बचे लोगों को भोजन और आश्रय पाने के लिए तुर्की में संघर्ष करना पड़ रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=iplcF6wI9SI

मासूमों की ज़िंदगी बचाने का प्रयास जारी
तुर्की में भूकंप के झटकों को महसूस किए 72 घंटों से ज़्यादा का समय बीत चुका है। आपदा विशेषज्ञों के मुताबिक़ इतने समय बाद किसी भी जीवित व्यक्ति की जान बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी बचाव कार्य में लगा दल पूरी मेहनत के साथ काम कर कर रहा है। बुधवार को दल ने तुर्की के 'हटे' प्रांत में मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला।

यूरोपीय संघ बना रहा मदद के लिए योजना
तुर्की के बेहद मुश्किल हालातों को देखते हुए यूरोपीय संघ ने तुर्की की मदद करने का फैसला लिया है। यूरोपीय संघ 'ब्रूसेल्स' में सीरिया और तुर्की की अंतराष्ट्रीय स्तर पर मदद करने के लिए मार्च में सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है। यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्विटर पर कहा, "हम अब एक साथ जीवन बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ रहे है। " वॉन डेर लेयेन ने कहा, "जब इस तरह की त्रासदी लोगों पर पड़ती है तो किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। "