हैदराबाद के शासक निजाम की अनसुनी अनोखी कहानी, रईसी आदमी होने के बाद भी एक एक रुपए बचाता था निजाम

elWgAAAABJRU5ErkJggg== हैदराबाद के शासक निजाम की अनसुनी अनोखी कहानी, रईसी आदमी होने के बाद भी एक एक रुपए बचाता था निजाम
news18

आज के समय में आपने दुनिया में एक से एक अमीर लोगों को देखा होगा और उनकी रही थी के किस्से भी काफी
सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी अमीर की कहानी पढ़ी है. जिसके पास धन तो बहुत ज्यादा था. जिस के
दरबार में दुनिया का अमीर से अमीर शख्स घुसने का मौका पाकर खुद को लकी समझता था. लेकिन कंजूसी में भी
नंबर एक पर जानने वाला इंसान. आज हम आपको कुछ ऐसा ही किस्सा सुनाने वाले हैं. कुछ ऐसे ही रहे इसकी
बातें बताने वाले हैं जिनके बारे में आप शंकर चौक जाएंगे. आज हम ऐसी बातें बताएंगे आपको जिस ने आजाद
भारत में अपनी कंजूसी की आदतों को सबको हैरान कर के रख दिया था यह शख्स हैदराबाद का शासक निजाम
था.

जब 1947 में देश आजाद हुआ था उस समय निजाम को धरती पर सबसे अमीर शख्स के तौर पर माना जाता था.
उस समय पूरी धरती पर उस शासक के बराबर पैसा चांदी सोना हीरे जेवरात किसी और शासक के पास नहीं था.
लेकिन कंजूस भरी उसकी जिंदगी देखकर लोग भी दंग रह गए. आज भी निजाम फैमिली के करोड़ों अरबों रुपए
विदेशी बैंकों में जमा है जिसको लेकर वंशज अदालतों में लड़ाइयां लड़ी जा रही हैं लेकिन तब कंजूस नंबर वन पर
भी धावा एक-एक पैसा जमा करने के लिए नए-नए नुक्से लगाया करता था.

निजाम की कंजूसी का डेरा
मशहूर लेखक डोमीनिक लेपियरे और लहरी कॉलोनी किताब फ्रीडम मिडनाइट में लिखते हैं निजामी ओसमान अली
खान केवल 5 फीट 3 इंच के सहारे व्यक्तित्व के इंसान थे निजाम एक पढ़े लिखे इंसान थे साहित्य साहित्य पसंद
और धर्म परायण इंसान थे. उनके शासक में प्रजा थी करीब दो करोड़ हिंदू और 30 लाख मुसलमान शामिल.
निजाम उस वक्त भारत के राजाओं नवाबों में से सबसे विकट पहने जाने वाले शासक थे निजाम का एकमात्र देशी
शासक था जिन्हें आभारी अंग्रेजों ने एग्जॉल्टेड फाइनेंस के अंत उच्च पदवी दी थी.

Total
0
Shares
Previous Post
जेएनयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, कई छात्र और सुरक्षा गार्ड भी घायल

जेएनयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, कई छात्र और सुरक्षा गार्ड भी घायल

Next Post
1 अक्टूबर 2022 से बदल जाएंगे डेबिट - क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के नियम, कई बार बदली डेटलाइन

1 अक्टूबर 2022 से बदल जाएंगे डेबिट – क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के नियम, कई बार बदली डेटलाइन

Related Posts
Total
0
Share