यूपी में रात के समय नहीं चलेंगी बसें, रात के रिजर्वेशन होंगे रद्द – UPSRTC का आदेश

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण यूपी की सड़कों पर चलती बसें लगातार हादसों का शिकार हो रही हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए यूपी के प्रशासन ने यह ऐलान किया है कि बुधवार से शाम 5 बजे के बाद यूपी (UP) गाजियाबाद से संचालित होने वाले 50 रूटों पर बसे नहीं चलेंगी। एनसीआर (NCR) के साथ लॉन्ग रूट पर कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं (Accidents) को देखते हुए वीसी ने बैठक कर ये निर्देश जारी किया है।

नोएडा में भी 11 बजे के बाद बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला नोएडा डीपो (Noida Depo) द्वारा लिया गया था। असल में कोहरे के कारण बसों से होने वाली दुर्घटना में इज़ाफ़ा हुआ है। ऐसे में नोएडा बस डीपो (Noida Bus Depo) ने एहतियात बरतने के तोर पैर ये बड़ा फैसला है। इस फैसले के तहत बहुत अधिक आवश्यकता होने पर या ज़्यादा सवारी होने पर ही 11 बजे के बाद बसों को चलाया जा सकता है।

https://twitter.com/UPSRTCHQ/status/1605134632370208768

वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ आने वाले दिनों में कोहरा बहुत अधिक बढ़ सकता है। इसलिए अलर्ट (Alert) पहले से ही जारी कर दिया गया है। सुबह के समय और देर रात के वक्त विसिब्लिटी (Visibility) 30 मीटर से भी कम है। हादसों को रोकने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way) पर वाहनों की स्पीड को भी कम किया गया है।

रात में होने वाले ऑनलाइन रिजर्वेशन (Online Reservation) को किया गया रद्द
यूपी में बसों के संचालन को रोकने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदेश के तमाम बस स्टेशनों पर रात 8 बजे से 12 बजे तक कैंप करेंगे। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। ऐसे में यदि बस के संचालन के दौरान आगे कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस अड्डे (Bus Stand) या सुरक्षित स्थान पर पार्क किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों के लिए रात में होने वाले ऑनलाइन रिजर्वेशन को रद्द कर दिया गया है। कोहरे के कारण दुर्घटना पर ज़ीरो टॉलरेंस (Zero Tolerence) अपनाया जाएगा।

https://twitter.com/Indiametdept