उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भर्ती बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कल यानी 23 अगस्त को होनी है परीक्षा की शुरुआत , सरकार की तरफ से किये गए हैं विशेष प्रबंध
भर्ती बोर्ड के अनुसार 60244 पदों के लिए आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक कुल पांच तारीखों में किया जाना है। इन तिथियों को होगा आयोजन -
इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बीच में लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव होने के कारण यह परीक्षा अभी तक अधर में लटकी हुई थी।
पिछले माह एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस नोटिस में पुनः परीक्षा की तारीख 29 और 30 जून बताई गयी थी। हालाँकि वह तारीख गलत थी। जिसके बाद एक और नोटिस वायरल हुआ था जिसमे पुनः परीक्षा की तारीख 10 और 11 अगस्त बताई गयी थी। लेकिन ऑफिशियल नोटिस भर्ती बोर्ड ने अब नोटिस जारी किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। एग्जाम सेंटर दूसरे मंडल में होने के कारण परीक्षार्थियों को आने जाने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के लिए फ्री सरकारी बसों की सुविधा रहेगी। जिससे परीक्षार्थियों को यात्रा में आने वाली समस्या से दो चार ना होना पड़े।
अभ्यर्थियों को सरकारी बस की फ्री सुविधा लेने के लिए अपने एडमिट कार्ड की प्रति लेकर जानी होगी। जिसे दिखाकर ही उन्हें फ्री बस की सुविधा मिल सकेगी।