कब होगा एयरटेल 5G लॉन्च? सस्ते में नहीं मिलेगा प्लान सर्विस, आइए जानते हैं पूरी खबर

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= कब होगा एयरटेल 5G लॉन्च? सस्ते में नहीं मिलेगा प्लान सर्विस, आइए जानते हैं पूरी खबर

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद 5जी की सर्विस यूजर से ज्यादा दूर नहीं है. जिओ और एयरटेल में लॉन्चिंग की
प्रक्रिया को तेजी से बढ़ा दिया है. जहां तक बात है एयरटेल की तो एयरटेल अपने लॉन्चिंग को अगस्त के लास्ट
तक लांच कर सकती है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि एयरटेल 5जी सर्विस का रोल आउट
इस महीने के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक एयरटेल कंपनी ने 5G की लॉन्चिंग डे का
कन्फर्मेशन नहीं दिया है. हाल ही में एयरटेल कंपनी के वाइस चेयरमैन अखिल गुप्ता ने एयरटेल 5जी के प्लेन की
कुछ जानकारियां अपने एक इंटरव्यू में दिया है.

उन्होंने इंटरव्यू में लेंस के प्राइस का खुलासा तो नहीं किया लेकिन एयरटेल 5G प्लान के कुछ हिंट जरूर दे दिए
हैं. साथ ही आगे की जानकारी देते हुए अखिल ने कहा की एयरटेल अपने कंज्यूमर से प्रीमियम चार्ज नहीं लेगा,
लेकिन यह प्लान हाई प्राइस क्लासिक प्लान के साथ देगा.

एयरटेल कंपनी शुरुआती तौर पर तो लेंस को हायर लेंस के साथ यूजर्स को ऑफर करेगी. इसी तरह एयरटेल कंपनी
अपने ARPU ( एवरेज रिवेन्यू पर यूजर) को आसानी से हासिल कर लेगी. महंगे 5G प्लान के साथ कीमतों में
इजाफा एवरेज रिवेन्यू पर यूजर कंपनी आसानी से ₹200 तक पहुंच जाएगा. फिलहाल एयरटेल का ARPU इंडस्ट्री
में किसी दूसरे कंपनी से ज्यादा है. 5G लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने ARPU को और बेहतर कर सकेगी.
Airtel ने 900 MHz (n8), 1800 MHz (n3), 2100MHz (n1), 3300 MHz (n78) और 26 GHz
(n258 mm Wave) 5G बैंड्स को खरीदा है. आज

आगे अखिल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि एयरटेल 5G ज्यादा डाटा के साथ तेजी का स्पीड भी ऑफर करेगा जो
टेक्नोलॉजी को ऑपरेट करने में अदा से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट कर सकेंगे.

Total
0
Shares
Previous Post
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 300 साल बाद आई गिरावट, आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 300 साल बाद आई गिरावट, आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह

Next Post
भारत में नया वायरस ने अपने पैर पसारे, क्या है टोमेटो फ्लू क्या है इसके लक्षण और बचाव आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी

भारत में नया वायरस ने अपने पैर पसारे, क्या है टोमेटो फ्लू क्या है इसके लक्षण और बचाव आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी

Related Posts
Total
0
Share