यूपी उपचुनावों को लेकर योगी का मंथन जारी – Yogi’s brainstorming continues regarding UP by-elections

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= यूपी उपचुनावों को लेकर योगी का मंथन जारी - Yogi's brainstorming continues regarding UP by-elections

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi’s brainstorming continues regarding UP by-elections) ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिलों के प्रभारी मंत्री और बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान सभी 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ और रणनीतियां तैयार की गईं। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी 9 सीटों पर उपचुनाव को जीतने के लिए मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों को भी निर्धारित किया। सूबे की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला अदालत में होने के कारण अभी यहां चुनाव अभी स्थगित कर दिए गए हैं।

‘सभी 9 सीटों पर जीत सुनिश्चित करें’ – ‘Ensure victory on all 9 seats’

बैठक के दौरान मंत्रियों और पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। यह भी तय हुआ कि उपचुनाव में पार्टी का कोई भी नेता एवं कार्यकर्त्ता अपने निर्धारित क्षेत्र में जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में कोई कमी न छोड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपचुनाव जीतना केवल चुनावी सफलता नहीं बल्कि जनता के विश्वास की जीत होगी, इसलिए हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया जाना चाहिए।

‘बूथ स्तर पर सटीक प्रबंधन है जरूरी’ – ‘Accurate management at booth level is necessary’

सीएम योगी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन को मजबूती से संभालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हर सीट महत्वपूर्ण है और इसके लिए बूथ लेवल पर सटीक प्रबंधन और निगरानी जरूरी है। सीएम योगी ने नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और जमीनी स्तर पर लोगों के बीच जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि चौपाल के जरिए जनता की समस्याओं को समझा जाए और उनका समाधान किया जाए जिससे लोगों का विश्वास पार्टी में बढ़े।

‘सुनिश्चित करें लोगों से सीधा संवाद स्थापित हो’ – ‘Ensure direct communication is established with people’

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी उन जिलों में अधिक समय बिताएं जहां उपचुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जाकर लोगों से सीधे बातचीत करें, उनकी समस्याओं को सुनें और तुरंत समाधान भी सुनिश्चित करें। योगी ने कहा कि जिलों के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चुनावी तैयारियों को और सुदृढ़ किया जाए। इस मौरे पर बीेजपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव – By-elections are to be held on these 10 seats

बता दें कि जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें 5 सपा और 5 NDA गठबंधन के पास थी। बीजेपी के खाते में 3, आरएलडी के पास एक और निषाद पार्टी के पास एक सीट थी। कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीट सपा ने 2022 में जीती थी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा के खाते में थी, जिस पर अभी तारीख नहीं आई है। इसके अलावा फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्यप्रताप शाही समेत राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री और प्रभारी मंत्री समेत बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
वीरेन्द्र सहवाग - Virender Sehwag

वीरेन्द्र सहवाग – Virender Sehwag

Next Post
"आइये स्वस्थ जीवनशैली के लिए दौड़ें" - "Let's run for a healthy lifestyle" 

“आइये स्वस्थ जीवनशैली के लिए दौड़ें” – “Let’s run for a healthy lifestyle” 

Related Posts
Total
0
Share