मदन लाल ढींगरा – Madan Lal Dhingra

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= मदन लाल ढींगरा - Madan Lal Dhingra

मदन लाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारी थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की जलती आग को हवा देने का काम शहीद मदन लाल ढींगरा ने ही किया। राष्ट्रभक्ति की पारिवारिक परंपरा से न होते हुए भी मदन लाल ढींगरा ने इस राह को चुना, और 24 साल की अल्पायु में ही फांसी की सजा हो गयी। 

मदन लाल ढींगरा जीवनी – Madan Lal Dhingra Biography

नाम मदन लाल ढींगरा 
जन्म 18 सितम्बर 1883 
जन्म स्थान अमृतसर, पंजाब, अविभाजित भारत 
पिता श्री दित्तामल ढींगरा 
शिक्षा   मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लंदन कॉलेज 
पेशा क्रांतिकारी 
महत्त्वपूर्ण कार्य विलियम हट कर्जन वायली की लंदन में हत्या 
मृत्यु दण्ड 17 अगस्त 1909, लंदन

क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत – Beginning of revolutionary life 

मदन लाल ढींगरा को साल 1904 में स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद लाहौर कॉलेज से मास्टर डिग्री करने के लिए भेज दिया गया। लेकिन यहां आकर मदन लाल ढींगरा क्रांतिकारी तत्वों के संपर्क में आ गये। तब इनके स्वंत्रता आंदोलन के संपर्क में आने के बाद राष्ट्रीयप्रेम की भावना और ज्यादा प्रबल हो गयी। 

कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज से कर दिया था निष्कासित – The college management had expelled him from the college.     

लाहौर कॉलेज में अध्यन्न करने के दौरान लंदन से जो कपड़ों का माल तैयार होकर भारत आता था, उसका मदन लाल ढींगरा ने पुरजोर विरोध किया। मदन लाल ढींगरा ने इसके लिए बगावत कर दी। कॉलेज प्रशासन ने इस उद्दंडता के लिए मदन लाल ढींगरा को ब्रिटिशर्स से माफी मांगने के लिए कहा गया। मदन लाल ढींगरा ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया। 

सावरकार से लंदन में मुलाकात – Meeting Savarkar in London 

कॉलेज से निकाले जाने के बाद मदन लाल ढींगरा अपने भाई की सलाह पर आगे की पढाई जारी रखने के लिए लंदन चले गए। लंदन में पढाई के दौरान ही मदनलाल ढींगरा वीर सावरकर और श्यामजी कृष्ण वर्मा के संपर्क में आ गए। ये सभी लोग मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लंदन में ही अभियान चला रहे थे। इनके अभियान में शामिल होने के एक वर्ष पूर्व ही श्यामजी कृष्ण वर्मा ने ‘इंडिया हाउस’ की नींव रखी थी। इंडिया हाउस उस समय लंदन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों का राजनीतिक क्रियाकलापों का केंद्र बन गया था। इसके कुछ समय बाद ही ढींगरा, सावरकर और उनके भाई के द्वारा स्थापित ‘अभिनव भारत मंडल’ के सदस्य बन गए। ऐसा कहा जाता है की वीर सावरकर ने ही मदन लाल ढींगरा को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था।    

कर्जन वायली की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा – Death sentence for the murder of Curzon Wylie.     

जुलाई 1909 में लंदन के इम्पीरियल इंस्टिट्यूट में इंडियन नेशनल एसोसिएशन की तरफ से ‘एट होम’ पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में सर विलियम हट कर्जन वायली भी शामिल हुए थे। कर्जन उस समय भारत के राजनीतिक सलाहकार थे। ढींगरा ने उस पार्टी में कर्जन को पांच गोलियां मारी जिसमे 4 सही निशाने पर लगी। गोली लगने से कर्जन की उसी समय मृत्यु हो गयी। 

67 साल बाद भारत आये उनके अवशेष – His remains came to India after 67 years           

मदन लाल ढींगरा को 17 अगस्त को फांसी की सजा सुनाई गयी। उस समय उनकी आयु महज 24 वर्ष थी। उनके शरीर को लंदन में ही दफना दिया गया था। साल 1976 में भारत सरकार के प्रयासों के कारण उनके अवशेष भारत वापस आ पाए। जिनका अमृतसर में अंतिम संस्कार किया गया।      

व्यक्तित्व से सम्बंधित यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC नेहा शर्मा - Neha Sharma

नेहा शर्मा – Neha Sharma

इंदिरा गाँधी – Indira Gandhi

इंदिरा गाँधी – Indira Gandhi

pCWsAAAAASUVORK5CYII= Jawaharlal Nehru – जवाहरलाल नेहरू

Jawaharlal Nehru – जवाहरलाल नेहरू

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
एसएससी MTS परीक्षा 2024 - SSC MTS Exam 2024 

एसएससी MTS परीक्षा 2024 – SSC MTS Exam 2024 

Next Post
अँगुलियों के बिना चला सकेंगे स्मार्टफोन - Will be able to operate smartphone without fingers

अँगुलियों के बिना चला सकेंगे स्मार्टफोन – Will be able to operate smartphone without fingers

Related Posts
Total
0
Share