सुदामा पांडेय ‘धूमिल’ – Sudama Panday ‘Dhumil’

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= सुदामा पांडेय 'धूमिल' - Sudama Panday 'Dhumil'

अकवित आंदोलन में उभरे, सुदामा पांडेय ‘धूमिल’ (Dhumil) को मरणोपरांत साहित्य अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। साठ के दशक में एक कवि जो अपने स्वर से ना सिर्फ़ दुनिया को अपनी नजर की दुनिया दिखाता है बल्कि कविता की तथाकथित परिभाषा से हटकर यथार्थ की कीचड़ से सने पन्नों को पढ़ने पर मजबूर करती है।

सुदामा पांडेय जीवनी – Sudama Panday Biography

जन्म9 नवंबर 1936, वाराणसी
मुख्य रचनाएँसंसद से सड़क तक, कल सुनना मुझे, धूमिल की कविताएं, क़िस्सा जनतंत्र, मोचीराम आदि
पुरस्कारसाहित्य अकादमी पुरस्कार
मृत्यु10 फ़रवरी 1975

जीवन एवं शिक्षा – Life and Education

उनका मूल नाम सुदामा पांडेय था, ‘धूमिल’ उपनाम उन्होंने खुद चुना, वाराणसी के एक आम किसान परिवार में जन्मे धूमिल का विवाह 13 वर्ष की आयु में हो गया था, प्रारम्भिक शिक्षा के बारे में वे कुछ सोचे इससे पहले उनके पिता का देहांत हो गया और परिवार की जिम्मेदारी उनको उठानी पड़ी, जिसके लिए सबसे पहले उन्होंने कलकत्ता के एक लोह कारखाने में मजदूरी की इसके बाद उन्होंने ट्रैड कंपनी में काम किया। इससे इतर उन्होंने इलेक्ट्रिकल से आईटीआई डिप्लोमा भी किया, जिसके बाद वे एक अनुदेशक की नौकरी करने लगे। अपने जीवन में बार-बार नौकरी में फेर बदल के चलते व्यवस्था से उकता चुके धूमिल व्यवस्था और पूंजीवाद की संरचना के खिलाफ हो गए, जिसका सीधा प्रभाव उनकी कविताओं में देखा जा सकता है।

धूमिल की कविता – Dhumil’s Poetry

धूमिल की कविताओं में आने वाले शब्द इतने सामान्य हैं कि कविता में उनका प्रयोग ही उनके अस्तित्व को विशेष बनाता है उनकी कविता की लोकप्रियता का मूल कारण उनकी बिम्ब योजना रही है। उनकी कविता का सामान्यीकरण जो उनकी कविता को ड्रमैटिक बनाता है। जिस समय धूमिल कविता रच रहे थे, उस समय आजादी से मोहभंग का साहित्य अधिक रचा जा रहा था और धूमिल भी आजादी और पूंजीवाद से कुंठित थे, उनकी कविता सत्ता से सीधे लोहा लेने का दम रखती है। वह स्वयं आगाह करते हुए कहते हैं कि ‘‘शब्द और शस्त्र के व्यवहार का व्याकरण अलग-अलग है। शब्द अपने वर्ग-मित्रों में कारगर होते हैं और शस्त्र अपने वर्ग-शत्रु पर।’’ अपनी कविताओं में आम जीवन के संघर्ष और उस संघर्ष से उपजे प्रतिशोध के स्वर हैं।

साहित्य जगत के अन्य घुरंधर

उनकी कविता नक्सलबाड़ी का एक अंश-

सहमति….
नहीं, यह समकालीन शब्द नहीं है
इसे बालिग़ों के बीच चालू मत करो’
—जंगल से जिरह करने के बाद
उसके साथियों ने उसे समझाया कि भूख
का इलाज नींद के पास है !
मगर इस बात से वह सहमत नहीं था
विरोध के लिए सही शब्द टटोलते हुए
उसने पाया कि वह अपनी ज़ुबान
सहुआइन की जांघ पर भूल आया है;
फिर भी हकलाते हुए उसने कहा—
‘मुझे अपनी कविताओं के लिए
दूसरे प्रजातंत्र की तलाश है’…

‘धूमिल’

छंदविधान की दृष्टि से उनकी लगभग सभी कविताएं गद्यात्मक लय की ओर झुकी हुई हैं। कविता की एकरसता और लंबाई तोडने के उद्देश्य से वे पंक्तियों को छोटा-बडा करते हैं और तुकों द्वारा तालमेल एवं लय स्थापित करते हैं

धूमिल का रहन-सहन इतना साधारण था कि ब्रेन ट्यूमर के शिकार होकर 10 फरवरी, 1975 को वे अचानक मौत से हारे तो उनके परिजनों तक ने रेडियो पर उनके निधन की खबर सुनने के बाद ही जाना कि वे कितने बड़े कवि थे।

कृतियाँ

धूमिल के चार काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें सम्मिलित हैं-

  • संसद से सड़क तक (इसका प्रकाशन स्वयं ‘धूमिल’ ने किया था)
  • कल सुनना मुझे (संपादन – राजशेखर)
  • धूमिल की कविताएं (संपादन – डॉ. शुकदेव)
  • सुदामा पाण्डे का प्रजातंत्र (संपादन – रत्नशंकर। रत्नशंकर ‘धूमिल’ के पुत्र हैं।)

उपरोक्त कृति ‘संसद से सड़क तक’ का प्रकाशन स्वयं ‘धूमिल’ ने किया था व शेष का प्रकाशन मरणोपरांत विभिन्न प्रकाशकों द्वारा किया गया

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
खुलते ही फिसला स्टॉक मार्केट, Sensex खुलते ही 400 अंक फिसल।

खुलते ही फिसला स्टॉक मार्केट, Sensex खुलते ही 400 अंक फिसल।

Next Post
PM Modi आज करेंगे विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा', देंगे खास टिप्स

PM Modi आज करेंगे विद्यार्थियों से ‘परीक्षा पे चर्चा’, देंगे खास टिप्स

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= गुरदास मान - Gurdas Maan

गुरदास मान – Gurdas Maan

गुरदास मान (Gurdas Maan) पंजाब की एक मशहूर शख्सियत हैं। वे एक प्रसिद्ध गायक, अभिनेता हैं। उनकी प्रसिद्धि…
Read More
Total
0
Share